×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur News: बनकटवा रेंज में जारी है ग्रामीणों पर वन्यजीवों का हमला, चार घायल, एक की हालत गंभीर

Balrampur News: बीती रात और रविवार को सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव अंतर्गत तीन अलग-अलग गांव में तीन महिला व एक बच्चे को जंगली जानवर ने घायल कर दिया है। वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Dec 2024 9:52 PM IST
Balrampur News ( Pic- Newstrack)
X

Balrampur News ( Pic- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज में वन्यजीव का हमला ग्रामीणों पर जारी है। ग्रामीणों को वन्यजीव के डर से पूरी रात जागकर अपने परिवार की सुरक्षा करनी पड़ती है। बीती रात और रविवार को सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव अंतर्गत तीन अलग-अलग गांव में तीन महिला व एक बच्चे को जंगली जानवर ने घायल कर दिया है। वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।

बता दें कि वन्य जीव के हमले में एक महिला की हालत गंभीर है जबकि दो को वन्य जीव के हमले में खरोचें आई हैं। हमलावर वन्य जीव के पद चिन्ह मौके पर नहीं पाए गए हैं। घटनाएं माधव डीह, कटकुइंया व गोरखा सहजना गांव में हुई है। ग्रामीण हमलावर वन्य जीव को तेंदुआ बता रहे हैं जबकि वन विभाग ने इस बात से इनकार किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में भय फैल गया है।

बता दें पहली घटना लगभग बीतीअ एक बजे रात को बनकटवा रेंज के कटकुइंया गांव में हुई है। जहां 44 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी ननके घर के बरामदे में सोई थी। अचानक किसी वन्य जीव ने उनके हाथ को जबड़े में जकड़ कर खींचना शुरू किया। सुंदरी देवी की नींद टूटी तो उन्होंने शोर मचाया। वन्य जीव रात के अंधेरे में गुम हो गया। काफी संख्या में लोग ननके के घर एकत्रित हो गए। इधर वन्य जीव ने 48 वर्षीय चीना पत्नी हुकुमदार के घर हमला बोल दिया। बरामदे में सो रही चीना का पैर पड़कर वन्य जीव घसीटने लगा तो वह जाग गई। शोर मचाने पर वन्य जीव भाग निकला।ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन वन्य जीव को देख नहीं सके। घटना के बाद लोगों को नींद नहीं पड़ी। ग्रामीण हमलावर वन्य जीव को तेंदुआ बताकर भयभीत थे। लोग रात भर टोली बनाकर गांव में पहरा देते रहे।

रविवार सुबह घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सुंदरी देवी (42) व चिनका (48 )का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में कराया गया। दूसरी घटना माधव डीह गांव में लगभग डेढ़ बजे रात को हुई। श्यामलाल की 57 वर्षीय पत्नी श्याम कली घर के बरामदे में सो रही थी। अचानक किसी वन्य जीव ने उन पर हमला कर दिया। श्याम काली के चेहरे व दाहिने हाथ को नोच डाला। शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण श्यामलाल के घर पहुंच गए। सभी का कहना था कि श्याम कली तेंदुए के हमले में घायल हुई है। ग्रामीण अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए। सभी लोग रातभर पहरा देते रहे। सुबह घटना की सूचना पाकर बनकटवा के रेंजर शत्रोहन लाल वन दरोगा केके द्विवेदी, जीव रक्षक व वनरक्षक राज प्रताप घटनास्थल पर पहुंचे। श्याम कली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा भिजवाया गया। चिकित्सक ने उनकी हालत को गंभीर बताया। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बलरामपुर रेफर करना पड़ेगा। इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी बनकटवा रेंज सत्रोहन लाल ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया गया है। किसी जंगली जानवर ने सभी को घायल किया है। गांव के पास पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ा जाएगा।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story