TRENDING TAGS :
कारागार मंत्री ने कहा- UP में 80 से 90 साल की उम्र वाले कैदियों की रिहाई की राह हुई आसान
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 80 से 90 साल की उम्र वाले कैदियों के रिहाई की राह आसान हो गई है। यूपी सरकार ऐसे कैदियों का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराकर उनकी रिहाई पर विचार करेगी। इसके साथ ही पैरोल की नियमों को शिथिल किए जाने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं। यह जानकारी कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने दी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 80 से 90 साल की उम्र वाले कैदियों के रिहाई की राह आसान हो गई है। यूपी सरकार ऐसे कैदियों का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराकर उनकी रिहाई पर विचार करेगी। इसके साथ ही पैरोल की नियमों को शिथिल किए जाने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं। यह जानकारी कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने दी है।
डॉ. संपूर्णानंद प्रशिक्षण संस्थान में यूपी जेल्स सुपरिन्टेन्डेन्ट्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेल विभाग के विभिन्न पद खाली पड़े है जो एक चुनौती है। ड्यूटी के दौरान शहीद अधिकारियों/कर्मचारियों की याद में एक मेमोरियल बनाना चाहिए जिससे अन्य अधिकारी और कर्मचारी उनकी कर्तव्यपरायणता और वीरता से प्रेरणा ले सकें।
रामूवालिया ने जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कामों को माफिया और मोबाइल ने चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इस समस्या की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए।
और क्या कहा कारागार मंत्री ने ?
-बंदी रक्षकों की भर्ती अब राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जाएगी।
-इस सिलसिले में जल्द ही प्रक्रिया शुरू की होगी।
-बंदी रक्षकों और अन्य संबंधित कर्मचारियों को पुलिस बलों की ही तरह पौष्टिक आहार भत्ता दिये जाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!