TRENDING TAGS :
एक्टिव मोड में रहना Banda DM Dipa Ranjan की फितरत, जांचे मतदान केंद्र, निपटाई जरूरी बैठकें
Banda News: जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन हमेशा एक्टिव मूड में होती हैं। सोमवार को भी वह पूरे रंग में नजर आईं।
Banda DM Dipa Ranjan(Image: Newstrack)
Banda News: जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन हमेशा एक्टिव मूड में होती हैं। सोमवार को भी वह पूरे रंग में नजर आईं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ उन्होंने जहां इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान केंद्रों का जायजा लिया, वहीं जिला समन्वय समिति और एनएमएसए योजना अंतर्गत गठित समिति की बैठकें कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
आकर्षण का केंद्र रही महिला त्रिवेणी
शिक्षक एमएलसी के लिए हो रहे मतदान पर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती रंजन की कड़ी निगाह रही। उन्होंने सदर एसडीएम सुरभि शर्मा और सदर उप पुलिस अधीक्षक अंबुजा त्रिवेदी के साथ मतदान केंद्रों का बारीकी से मुआयना किया। महिला त्रिवेणी आकर्षण का केंद्र रही। बतौर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर श्रीमती रंजन ने ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक हिदायतें दीं। उन्होंने बताया- सकुशल निर्वाचन के लिए पांच जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
श्रीमती रंजन ने अधिकारियों की लंबी क्लास
मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लौटीं जिलाधिकारी श्रीमती रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकों का सिलसिला चलाया। हालांकि बैठकें कृषि विभाग से संबंधित थीं, लेकिन विषय जुदा थे। आत्मा गवर्निंग बोर्ड के तहत गठित जिला समन्वय समिति एवं एनएमएसए योजना अंतर्गत गठित जिला क्रियान्वयन समिति बैठकों को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों की लंबी क्लास ली।
डिप्टी डायरेक्टर बोले- जिले में 40 क्लस्टरों का चयन
उप कृषि निदेशक एवं सचिव आत्मा विजय कुमार ने बताया- 2022-24 में परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत है तीन वर्ष को 40 क्लस्टरों का चयन किया गया है।
धैर्य से सुनने के बाद श्रीमती रंजन ने दागे सवाल
जिलाधिकारी श्रीमती रंजन ने सारी बातें धैर्य से सुनीं। फिर सवाल दागे। पूछा- आत्मा योजना में कितने कृषकों को एडाप्ट किया जा रहा है। साथ ही निर्देशित किया कि फार्म स्कूल जैसे कार्यक्रमों का विविधीकरण कराया जाए। कार्यक्रम में उद्यान, पशुपालन एवं जल संरक्षण एवं स्प्रिंकलर सिंचाई को भी शामिल किया जाए।
श्रीमती रंजन बोलीं- बड़ी कंपनियों से कराएं टाईअप
श्रीमती रंजन राखासुमिशन योजनान्तर्गत निर्देशित किया- कम उत्पादकता वाली ग्राम पंचायतों को चिन्हित करें। कृषकों और क्षेत्रीय कर्मियों को जागरूक करें। उन्नतशील बीजों की जानकारी देकर बीजों का वितरण भी कराएं। जैविक उत्पाद क की भरपूर मार्केटिंग कराएं। जिओ मार्ट, रिलायंस फ्रेश और लूलू मार्ट आदि से टाईअप कराकर जैविक उत्पाद की बिकी सुनिश्चित कराएं। बैठकों में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!