TRENDING TAGS :
Banda News: पीडीए में शुमार एक परिवार ने यादव बस्ती पर मढ़ा जुल्म ढाने का आरोप, SP आफिस में रोया दुखड़ा
Banda News: फतेहगंज थाने के भदैया गांव निवासी जयकरन विश्वकर्मा अपनी पत्नी रानी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और गांव में यादवों की दबंगई का सार्वजनिक रूप से रोना रोया।
अखिलेश यादव (सोशल मीडिया)
Banda News: एनकाउंटरों के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी सरकार पर यादवों को निशाने पर लेने का आरोप लगाते हैं। लेकिन शुक्रवार को बांदा में अखिलेश के पीडीए में शुमार एक परिवार ने यादवों की बस्ती पर उत्पीड़न और जुल्म ओ सितम ढाने का आरोप मढ़ा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित पक्ष ने यादवों के कथित कहर से बचाने की गुहार लगाई है। देखना होगा, पुलिस मामले को कैसे लेती है। पीड़ितों को कितनी राहत मिलती है।
कोई नहीं जानता, फतेहगंज थाने के भदइयां गांव कब आ जाए किसकी शामत
फतेहगंज थाने के भदैया गांव निवासी जयकरन विश्वकर्मा अपनी पत्नी रानी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और गांव में यादवों की दबंगई का सार्वजनिक रूप से रोना रोया। उन्होंने कहा, वे लगातार उत्पात मचा रहे हैं। पिछले महीने यादवों ने मेरे बेटे रिंकू को घेर कर पीटा था। मामले में एफआईआर दर्ज है। लेकिन बेखौफ यादवों की दबंगई चरम पर है। वे सुबह-शाम हमें धमकाते हैं। हमारे दरवाजे पर आकर बेइज्जत करना रोज की बात हो गई है। कभी भी कोई मुसीबत में फंस सकता है।
पीड़ित पति-पत्नी ने दबंगों का नाम बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्हें लगता है कि अगर वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकर शिकायत करेंगे तो थाने की पुलिस सख्त रुख अपनाएगी। दबंगों पर लगाम कसेगी। उन्हें न्याय दिलाएगी। उनकी यह उम्मीद कितनी बढ़ती है, यह जानने के लिए इंतजार करना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!