Banda News: ADM अमिताभ यादव ने बहिंगा में लगाई चकबंदी चौपाल, काश्तकारों से सीमांकन और कब्जा परिवर्तन कार्रवाई में मांगा सहयोग

Banda News: अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने सोमवार को सदर तहसील के बहिंगा गांव में चकबंदी चौपाल लगाई।

Om Tiwari
Published on: 14 April 2025 9:08 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने सोमवार को सदर तहसील के बहिंगा गांव में चकबंदी चौपाल लगाई। किसानों से संवाद किया। समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिया। साथ ही 15 अप्रैल यानी कल मंगलवार से गांव में शुरू हो रही सीमांकन और कब्जा परिवर्तन कार्रवाई की जानकारी देकर काश्तकारों से इस दौरान खेतों में रहने का आग्रह किया, ताकि विवाद रहित कार्रवाई पूरी की जाए।

कार्रवाई के बाद गांव में ही उपसंचालक चकबंदी की निगरानी में पूरी होगी सुनवाई प्रक्रिया

अपर जिलाधिकारी यादव ने काश्तकारों से सहयोग मांगते हुए कहा, सीमांकन और कब्जा परिवर्तन की कार्रवाई पूरी होने के बाद उपसंचालक चकबंदी की निगरानी में गांव में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। काश्तकारों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया। चकबंदी चौपाल में उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्लाह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अजय वर्मा, तहसीलदार विकास पांडेय और ग्राम प्रधान दादूराम समेत काश्तकार और ग्रामीण मौजूद रहे।

राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल 16 को सर्किट हाउस में करेंगी महिला जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल 16 अप्रैल को सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया, जनसुनवाई का मकसद महिला उत्पीड़न पर लगाम लगाना और पीड़ितों को न्याय दिलाना है। पीड़ित महिलाओं से प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित विभागों से न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने हिंसा का शिकार और न्याय की बाट जोह रही महिलाओं से जनसुनवाई में शिरकत करने और समस्या के समाधान का लाभ उठाने की अपील की है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!