TRENDING TAGS :
Banda News: सड़क हादसों में एक की मौत, घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा
Banda News: सूचना पर कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और घायल राघव को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
Banda News
Banda News: सड़क हादसों में एक राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आमने-सामने बाइकों की टक्कर में घायल हुए चार लोगों को बबेरू सीएचसी लेकर जा रही एंबुलेंस की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने पांचो घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गिरवां थाने के छिबांव गांव निवासी राजमिस्त्री राघव रैदास (40) शुक्रवार की रात बहनोई रवि करन को छोड़ने बाइक से उनके गांव सैमरी गया था। शनिवार तड़के वापसी में राघव कोतवाली देहात अंतर्गत पचनेही मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बाईक सड़क पटरी पर खड़े ट्रक में जा धंसी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और घायल राघव को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने देखा और मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
उधर, बबेरू कोतवाली के पवैया मोड़ पर शनिवार दोपहर आमने-सामने बाइकें टकराने से चार युवा परसेटा सिंहपुर निवासी अमित, मझीवा निवासी शिरोमणि, छिलोलर निवासी अंकित और फतेहपुर के लालपुर निवासी गोलू जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस चारो घायलों को लेकर बबेरू सीएचसी के लिए रवाना हुई। भदेहदू गांव के पास एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार नारायण घायल हो गया। पुलिस ने पांचों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार कर पांचों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!