TRENDING TAGS :
Banda News: केन में डूब रहे तीन लोगों में युवती बची, किशोरी की मौत, युवक लापता
Banda News: हाने के दौरान अयान, मनीषा और आफरीन गहराई में जाकर डूबने लगे। अयानुद्दीन ने किसी तरह आफरीन को बचा लिया। लेकिन अयान और मनीषा पानी में समा गए।
Banda News
Banda News: रविवार को केन नदी में नहाते समय चार लोगों में किशोरी और युवती समेत तीन गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। चौथे ने युवती को बचा लिया। किशोरी का शव थोड़ा आगे झाड़ियों में उलझा मिला है। जबकि युवक लापता है। प्रशासन और पुलिस गोताखोरों और जाल के जरिए खोज अभियान चला रहे हैं।
गिरवां थाने रगोल गांव आए मेहमानों के साथ हादसा
गिरवां थाना क्षेत्र के रगोल गांव रिश्तेदारी में आए आयान पुत्र असलम (22) निवासी मकरबई जिला महोबा, मनीषा पुत्री दीन मोहम्मद (14) निवासी कलहरा थाना नरैनी और आफरीन पुत्री पीरू (18) निवासी जमरेही थाना गिरवां रविवार दोपहर मौसी के बेटे अयानउद्दीन के साथ केन नदी नहाने गए थे।
अयान की खोज में जुटे पुलिस और प्रशासन, डलवाया जाल
नहाने के दौरान अयान, मनीषा और आफरीन गहराई में जाकर डूबने लगे। अयानुद्दीन ने किसी तरह आफरीन को बचा लिया। लेकिन अयान और मनीषा पानी में समा गए। मनीषा का शव झाड़ियों में उलझा मिला है। अयान लापता है।उप जिला अधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश, तहसीलदार नरैनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी और गिरवां थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे। अयान को खोजा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!