Banda News: जबरन किन्नर बनाने के गुरु घंटाल कैटरीना को पुलिस ने दबोचा, शालिनी की चेतावनी का असर या और कुछ

Banda News: करीब महीने भर बाद अतर्रा थाना पुलिस हरकत में आई और वांछित किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति को कस्बे में ही गिरफ्तार कर लिया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 4 Feb 2025 10:48 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: जबरन किन्नर बनाने का मामला मंगलवार को फिर चर्चा में आ गया, जब मामले के गुरु घंटाल किन्नर कैटरीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अतर्रा थाना पुलिस ने कैटरीना को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

हीने भर बाद हरकत में आई पुलिस, शालिनी ने दी थी 8 से आंदोलन की चेतावनी

करीब महीने भर बाद अतर्रा थाना पुलिस हरकत में आई और वांछित किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति को कस्बे में ही गिरफ्तार कर लिया। इसे मामले को लेकर जदयू नेत्री शालिनी पटेल के 8 फरवरी से आंदोलन के ऐलान से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

खूबसूरत कैटरीना लड़कों को फंसाने और जबरन किन्नर बनाने में माहिर

मालूम हो, जबरन किन्नर बनाने के मामले अतर्रा थाने और बांदा कोतवाली में दर्ज हैं। सर्जरी और दवाओं के जरिए यह कृत्य बलपूर्वक अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। मामला समझने के लिए किन्नर गुटों को एसपी आफिस बुलाया गया था। कोई कुछ समझता-समझाता, इससे पहले आफिस में ही दोनों गुट भिड़ गए। ऐसा हंगामा काटा कि पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ा था। खूबसूरत कैटरीना लड़कों को फंसाने में माहिर है। फंसाने के बाद जबरन किन्नर बनाने का गुरु घंटाल है। सर्जरी का ठिकाना और दवाओं का इस्तेमाल, उसे सब पता है। उस पर कई लोगों को जबरन किन्नर बनाने का मामला दर्ज है।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!