Banda News: खाद न मिलने से किसानों का प्रदर्शन, क्षेत्रीय विधायक ने बटवाई खाद

Banda News: बांदा में खाद न मिलने से किसानों ने किया प्रदर्शन, सपा विधायक ने मौके पर पहुंचकर खाद वितरित की

Anwar Raza
Published on: 9 Oct 2025 2:58 PM IST
Banda News: खाद न मिलने से किसानों का प्रदर्शन, क्षेत्रीय विधायक ने बटवाई खाद
X

खाद न मिलने से किसानों का प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक ने बटवाई खाद  (photo: social media ) 

Banda News: जनपद बांदा के तहसील बबेरू के गल्ला मंडी में लगी हजारों किसानों की लाइन, किसान सुबह से ही बिना खाये पिये किसान समितियों में डेरा डाले हैं खाद न मिलने के कारण किसानों के चेहरों में मायूसी देखने को मिली, तो वहीं क्षेत्रीय सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने गल्ला मण्डी बबेरू पहुँचकर सचिव व कर्मचारियों को फटकार लगाया कोतवाली पुलिस को फोनकर पुलिस फोर्स बुलवाया और किसानों की लाइन लगवा कर दो बोरी खाद प्रति किसान को दिलवाने का काम किया।

खाद कम होने के कारण सभी किसानो को खाद नही मिल सकी वहीं समिति में एक ट्रक डीएपी एक ट्रक यूरिया खाद आई थी जिसमें चार चार सौ बोरी खाद थी, हजारों की संख्या में लाइन लगाये बहुत सारे किसानों को अभी एक एक बोरी खाद मिलना भी मुनासिब नहीं हो सका। क्षेत्रीय सपा विधायक ने जनपद में उच्च अधिकारियों से बात किया तो दो ट्रक खाद और भेजने की बात कही गई।

वर्तमान सरकार में किसानों को परेशान किया

विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसानों को परेशान किया जा रहा है । खाद नही दी जा रही है,न यूरिया है न डीएपी किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। खाद देने में सरकार पूरी तरह फेल है खेत खाद का आदी हो चुका है बिना खाद खेत मे कुछ भी पैदा नही होता है प्रदेश में शराब की दुकानों दोगुनी हो गई खाद के लिए किसान तरस रहे है सरकारी समितियों में खाद नही मिल रही बाहर दुकानों में दोगुना दाम पर खाद ले रहे हैं।

औसतन प्रति किसान 5 बोरी खाद की आवश्यकता है बड़े किसानों को 15 से 20 बोरी खाद की जरूरत है दिन भर लाइन में खड़ा होने के बाद एक बोरी खाद मिल जाये तो बहुत बड़ी बात है।हम सरकार से मांग करते है इस पिछड़े बुंदेलखंड में पर्याप्त खाद की ब्यवस्था करवाई जाए नही हम समाजवादी पार्टी के लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान ज्ञानसिंह यादव राजेश शिवहरे अखिलेश पाल सुरेश यादव सुनील यादव अजब यादव सुमित अग्रहरि बाला पटेल रामकरन पाल राकेश पाल श्याममूरत त्रिपाठी अभिषेक बर्मा अमन बर्मा हिमांशु यादव शाहनवाज खान सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

1 / 2
Your Score0/ 2
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!