TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा पुलिस ने साइबर अपराध रोकथाम को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की
Banda News : साइबर अपराध पर नकेल कसने को बांदा पुलिस सतर्क, कर्मियों को दी गई आधुनिक जांच तकनीकों की ट्रेनिंग
Banda cyber crime ( Image From Social Media )
Banda News : साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस लाइन बांदा में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह कार्यशाला अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डॉ. संजीव गुप्ता के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इस प्रशिक्षण में जनपद के सभी थानों में तैनात साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों एवं साइबर थाना के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन साइबर कमांडो टीम के उत्तम सिंह एवं शिवाकान्त मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यशाला के दौरान पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराधों की पहचान, जांच, निवारण तथा आमजन को जागरूक करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में वर्तमान समय में हो रहे प्रमुख साइबर अपराधों जैसे
ओटीपी फ्रॉड
केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी
यूपीआई स्कैम
सोशल मीडिया हैकिंग
फर्जी कॉल्स
फिशिंग ईमेल्स
आदि के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके साथ ही प्राथमिक जांच की विधियां जैसे–
पीड़ित से सही जानकारी एकत्र करना
डिजिटल साक्ष्य को संरक्षित करना
आवश्यकता अनुसार साइबर एक्सपर्ट्स की सहायता लेना
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु एक व्यापक साइबर सुरक्षा अभियान चलाने की रूपरेखा भी साझा की गई।
जनता को निम्नलिखित सुझाव दिए गए
अनजान लिंक पर क्लिक न करें
अपनी बैंकिंग जानकारी किसी से साझा न करें
दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) का उपयोग करें
किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें
या www.cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज करें।
इस कार्यशाला से स्पष्ट है कि बांदा पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर गंभीर है और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतर्कता से कदम उठा रही है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!