TRENDING TAGS :
Banda News: औद्योगिक विकास के लिए CM योगी का तकनीकी शिक्षा पर फोकस, युवाओं को स्वावलंबी बनाने पर जोर
Banda News: प्राविधिक शिक्षा विभाग कुशल जनशक्ति तैयार कर रहा है। क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने के साथ ही जेंडर गैप भरने, दिव्यांगों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के लिए तकनीकी शिक्षा सर्वसुलभ बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलने की कोशिशें हो रही हैं।
Banda News (Social Media)
Banda News: उत्तर प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का न केवल तकनीकी शिक्षा पर फोकस है, बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना भी मकसद है। तकनीकी शिक्षा को विकास की धुरी बनाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने में भी जोर है। प्राविधिक शिक्षा विभाग कुशल जनशक्ति तैयार कर रहा है। क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने के साथ ही जेंडर गैप भरने, दिव्यांगों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के लिए तकनीकी शिक्षा सर्वसुलभ बनाने के संकल्प को सिद्धि में बदलने की कोशिशें हो रही हैं। ताकि तकनीकी प्रशिक्षण का स्तर औसत राष्ट्रीय स्तर से ऊंचा हो और प्रशिक्षित युवक स्वावलंबी बनने के साथ ही प्रतिस्पर्धा के बीच ग्लोबल मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देश के लिए विदेशी मुद्रा अर्जन में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
220 संस्थाएं दे रहीं डिप्लोमा, 184 में 54127 छात्र-छात्राएं कर रहे पढ़ाई
सूबे में 201 राजकीय एवं 19 अनुदानित यानी 220 पालिटेक्निक संस्थाएं प्राविधिक शिक्षा डिप्लोमा दे रही हैं। 2024-25 में पीपीपी मोड पर 184 संस्थाओं में 54127 छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत कोटा और दिव्यांगों को 5 फीसद क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।
महिला छात्रावास प्राथमिकता, 89 लैंग्वेज लैब और 183 स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना
पालिटेक्निक संस्था में कम से कम 1 महिला छात्रावास बनाने का लक्ष्य है। 20 महिला छात्रावास निर्माणाधीन हैं। प्रदेश के हर मंडल में कम से कम 1 महिला पालिटेक्निक स्थापना का लक्ष्य है। 6 महिला पालिटेक्निक निर्माणाधीन हैं। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को एआईसीटीई मानकों के तहत अब तक 89 राजकीय पालिटेक्निक में लैंग्वेज लैब और 183 स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए गए हैं।
न्यू एज कोर्स का धमाल, समूह 'ख' और 'ग' में 949 अभ्यर्थियों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री योगी ने वन ट्रिलियन इकोनामी के दृष्टिगत उद्योगों को आधुनिक प्रौद्योगिकी में दक्ष मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए 2022-23 से New Age Course अंतर्गत डाटा सांइस एवं मशीन लर्निंग, इंटरनेट आफ थिंग्स, साइबर सेक्युरिटी एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया है। सीधी भर्ती पर राजकीय पालिटेक्निकों में समूह "ख" संवर्ग के कुल 466 पदों पर अभ्यर्थी नियुक्ति हुए हैं। समूह "ग" में 483 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है।
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल से 5000 और मेगा जाब फेयर से 2000 से ज्यादा को रोजगार
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के जरिए एक वर्ष में 5000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। विश्वविद्यालय ने फरवरी 2024 में मेगा जाब फेयर आयोजन में 50 से अधिक एमएनसी के जरिए 2000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराया है।
प्रतापगढ़, मिर्जापुर, गोंडा और बस्ती इंजीनियर कालेजों में पठन-पाठन स्टार्ट
तकनीकी शिक्षा के उद्देश्य से मिर्जापुर, प्रतापगढ़, गोंडा व बस्ती में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज स्थापित कर 2024-25 से पठन-पाठन प्रारम्भ हो गया है। प्राविधिक शिक्षा में सुविधाओं से प्रदेश के छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर हो रहे हैं।