Banda News: केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने किया धन्यवाद

Banda News: हमारे नेता राहुल गांधी कि यह जीत है, कांग्रेस खेमें में प्रसन्नता है और पूरे देश में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जा रहा है। शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि अंततः केंद्र सरकार को झुकना पड़ा।

Anwar Raza
Published on: 2 May 2025 9:35 PM IST
Congressmen thank opposition leader Rahul Gandhi for announcement of caste census by central government
X

केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने किया धन्यवाद (Photo- Social Media)

Banda News: बांदा शहर में कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराई जाने की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इसका श्रेय देते हुए प्रदर्शन कर उन्हें धन्यवाद दिया। कांग्रेस जनों ने हाथों में बैनर एवं राहुल गांधी की फोटो लिए हुए कांग्रेसी झंडे लेकर जुलूस निकाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की जो मांग चल रही थी कि पूरे देश में जातीय जनगणना कराई जाए, उसे मांग को अंतत: केंद्र सरकार को मनाना पड़ा और जातीय जनगणना कराई जाने की घोषणा करनी पड़ी।

राहुल गांधी को धन्यवाद

हमारे नेता राहुल गांधी की यह जीत है, कांग्रेस खेमें में प्रसन्नता है और पूरे देश में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जा रहा है। शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि अंततः केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। हम कांग्रेस जन आल्हादित है।


जाति जनगणना कराए जाने के पीछे कांग्रेस पार्टी की सोच स्पष्ट है कि "जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी" इस मिशन को कामयाबी मिलेगी। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित एवं शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने जुलूस का नेतृत्व किया तथा संकटा प्रसाद त्रिपाठी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, मोहम्मद इदरीश, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, राजबहादुर गुप्ता, बी लाल, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता, शोएब रिजवी, मुमताज अली पीसीसी,शादाब खान, रफत खान, डॉ के पी सेन, कालीचरण साहू, अशोक वर्धन कर्ण, अशोक चौहान,धीरू पांडे, राममिलन सिंह पटेल एडवोकेट,इरफान खान सभासद, पवन देवी कोरी पीसीसी, भइयालाल पटेल,अमित तिवारी,डॉ संजय द्विवेदी दनादन, छेदीलाल धुरिया, शब्बीर सौदागर, नाथूराम सेन, कालीचरण निगम, सुखदेव गांधी, इस्लाम, हेमंत वर्मा, हरिश्चंद्र बाजपेई, सुनील चौरसिया, अशरफ उल्ला रम्पा, संदीप जैन, रमेश चंद गुप्ता, चन्द्र सेन सिंह, जैद मसूदी, अतीक अली, फरहान अली, अफनान हुसैन, साद खान,पप्पू हसन जुलूस में सम्मिलित रहे। कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड से जुलूस उठकर पीली कोठी होते हुए छावनी चौराहा होते हुए बाकरगंज चौराहा होकर पालीवाल बिल्डिंग होते हुए कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस संपन्न हुआ।

जुलूस के पश्चात कांग्रेस जनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के निधन पर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story