TRENDING TAGS :
Banda News: दीवाली के दीए जलने से पहले बुझा घर का चिराग, इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क हादसे में मौत
Banda News: घर लौटे इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। दीवाली के दीए जलने से पहले ही घर का चिराग बुझ गया। परिवार के करुण क्रंदन से पूरे गांव में रुदन का माहौल है।
इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क हादसे में मौत: Photo- Newstrack
Banda News: दीपावली पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं, जब घर लौटे इंजीनियरिंग के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। दीवाली के दीए जलने से पहले ही घर का चिराग बुझ गया। परिवार के करुण क्रंदन से पूरे गांव में रुदन का माहौल है। लोगों के अनुरोध पर शव का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। पूरे गांव की दीपावली की खुशियों को ग्रहण लग गया है।
जुगरेहली से बबेरू जाते समय अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
हादसा बुधवार देर शाम बांदा जिले के बबेरू इलाके हुआ। जुगरेहली गांव के रामकरण पटेल का बेटा पंकज (20) प्रयागराज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दीवाली मनाने घर आया था। चचेरे भाइयों के साथ गांव से बबेरू की ओर जा रहा था। वह स्कूटी में था। हरदौली बस अड्डे के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बुरी तरह ज़ख़्मी पंकज को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पंकज की मौत से गांव में मातम, पूरे बबेरू इलाके में दौड़ी शोक लहर
पंकज की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया। जिसने भी सुना गमगीन हो गया। पूरे बबेरू इलाके में शोक लहर दौड़ गई। समाजसेवी पीसी पटेल ने बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह से रात में पोस्टमार्टम कराने अनुरोध किया। शव का रात में पोस्टमार्टम हुआ। कोतवाली प्रभारी सिंह ने कहा, अज्ञात वाहन को खोजा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!