TRENDING TAGS :
Banda News: होली के त्यौहार पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान, मजिस्ट्रेट ने दिए ये निर्देश
Banda News: गांव में किराने की दुकानों में अवैध शराब कारोबार हो रहा है जिस पर संबंधित अधिकारी व आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिया है कि संबंधित टीम लेकर जांच दंडवत कार्रवाई करें।
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान (Photo- Social Media)
Banda News: अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही। होली के त्यौहार के अवसर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया हमारी आबकारी की टीम राजस्व की टीम पुलिस की टीम जीएसटी की टीम राजस्व प्रशासन की टीम जितने भी सचल दल हैं उनका सहयोग लेते हुए शराब कारोबारी पर कार्यवाही की जा रही है। हर तहसील के एसडीएम वहां के सीओ से सहयोग लेते हुए लगातार प्रभावित कार्रवाइयों की जा रही है। जिसमें कुंतलों लहान सैकड़ो लीटर बरामद कर अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अवैध अड्डे से ना खरीदें
उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लोगों को समय-समय पर जागरुक कर सचेत भी किया जा रहा है की कच्ची शराब नकली शराब अवैध अड्डे से ना खरीदे ना भेजें प्रत्येक व्यक्ति हमारे नंबर गूगल में पड़े हैं उसमें नंबर निकाल कर हमसे व्यक्तिगत बता सकते हैं या जिला अधिकारी या पुलिस अधीक्षक शायद किसी भी अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि गांव में किराने की दुकानों में अवैध शराब कारोबार हो रहा है जिस पर संबंधित अधिकारी व आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिया है कि संबंधित टीम लेकर जांच दंडवत कार्रवाई करें।
जनपद में राजस्व बढ़ने की बात करें तो पहले 59 में स्थान पर बांदा जनपद था अब राजस्व मामले में 19 स्थान में बांदा जनपद है। बांदा में 266 दुकान हैं हमारा प्रयास है कि हमारा जनपद टॉप 10 में हो।
भांग की दुकानों में नियम और शर्तों का पालन किए जाए
जिलाधिकारी जे रिभा ने कलेक्ट्रेट सभागार में होली के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने के उद्देश्य से समस्त आबकारी अनुज्ञापन व थोक फुटकर देसी शराब। विदेशी मदिरा। वेयर मॉडल शॉप भांग की दुकानों में नियम और शर्तों का पालन किए जाए नियमों का पालन न करने वालों का आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के अंतर्गत अधिकारों का प्रयोग करें। 14 तारीख को शराब बंदी है जनपद में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बिक्री न की जाए। आदेशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।