TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा में खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, दो घरों से 500 बोरी बरामद
Banda News: बांदा में दो मकानों से 500 बोरी खाद बरामद, नकली खाद व कालाबाजारी की सूचना पर छापा
बांदा में खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, दो घरों से 500 बोरी बरामद (photo: social media )
Banda News: बांदा जिले की काशीराम कॉलोनी में नकली खाद और कालाबाजारी की सूचना पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मकानों से करीब 500 बोरी खाद बरामद की है। खाद को तय कीमत से ज्यादा दामों पर बेचने के लिए अवैध रूप से डंप किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी को एक अज्ञात कॉल के जरिए जानकारी दी गई कि काशीराम कॉलोनी में दो घरों में भारी मात्रा में खाद डंप है। सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर एआर खाद असल कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, नायब तहसीलदार धनंजय कुमार और पुलिस बल ने मौके पर छापा मारा।
छापे के दौरान रतन गुप्ता के मकान से 300 बोरी और मनोज गुप्ता के मकान से 200 बोरी खाद बरामद की गई। पूछताछ में रतन गुप्ता ने बताया कि वह यह खाद खुरहंड से ₹1540 प्रति बोरी के हिसाब से खरीदकर लाया था और ₹1600 में बेच रहा था, जबकि सरकारी दर ₹1320 प्रति बोरी तय है।
यह स्टॉक घरों में डंप किया गया
व्यापारियों का कहना है कि दुकान में जगह कम होने की वजह से यह स्टॉक घरों में डंप किया गया था।
जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दोनों व्यापारी लाइसेंसी हैं, लेकिन खाद के नकली होने की आशंका के चलते सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!