Banda News: महंत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि पर तिंदवारी ब्लॉक गौरक्षा पदाधिकारियों का शपथ एवं सम्मान

Banda News: विश्व हिंदू महासंघ ने पदाधिकारियों को माला व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान।

Anwar Raza
Published on: 15 Sept 2025 8:22 PM IST (Updated on: 15 Sept 2025 8:23 PM IST)
Oath and Honor of Tindwari Block Gauraksha Office Bearers on Death Anniversary of Mahant Avaidyanath
X

महंत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि पर तिंदवारी ब्लॉक गौरक्षा पदाधिकारियों का शपथ एवं सम्मान (Photo- Newstrack)

Banda News: बांदा -विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देश अनुसार विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक एवं गोरक्षा पीठाधीश्वर के महंत संत शिरोमणि पूज्य महाराज अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नवनियुक्त तिंदवारी ब्लाक के पदाधिकारी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सभी पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर एवं माला पहनकर सम्मान किया गया और सभी को शपथ दिलाया गया कि आप गौ माता की सेवा निस्वार्थ भाव से करेंगे ।

विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत सोमवार को नवनियुक्त पदाधिकारी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


आगे बताया कि पूज्य महंत हिंदुत्व के लिए हमेशा आगे जाकर कार्य किया और लोगों को एकजुट करके हिंदुत्व के मिशन आगे बढ़ाया मौके में उपस्थित जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारी को फूलमाला पहनकर स्वागत किया

गौ माता की सेवा के लिए निःस्वार्थ कार्य करने का आग्रह

उपस्थित महेश कुमार धुरिया ने सभी पदाधिकारी ढेर सारी शुभकामनाएं दी और गौ माता की सेवा के लिए निःस्वार्थ कार्य के लिए आग्रह किया।

इस दौरान अध्यक्ष तिंदवारी ब्लॉक रिंकू सिंह कोषाध्यक्ष, गुड़िया सिंह उपाध्यक्ष, राम मनोहर ,पूजा शर्मा मीडिया प्रभारी, ललित द्विवेदी प्रवक्ता ,नागेंद्र सिंह, मंत्री शेरु, संयोजक दीपक साहू वरिष्ठ , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उमाशंकर, मंत्री सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, सदस्य दीपक प्रजापति, मंत्री ओम प्रकाश द्विवेदी, पूजा आदि इन सभी पदाधिकारी को सम्मानित किया गया ।

इस मौके में पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!