×

Banda News: प्रधान ने पीएम आवास दिलवाने के नाम पर मांगी रिश्वत, सूची में अपात्रों के नाम, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

Banda News: बांदा जिलें में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के मामले में ग्राम पंचायत सैमरी के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2016-17 की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपात्रों के नाम शामिल हैं।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 9 Feb 2025 7:34 PM IST
Banda News Today, Banda News in Hindi, Banda Latest News, Banda Samachar, Banda Ki Taza Khabar, Banda Samachar in Hindi, Banda Crime, Banda Police, Banda Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Banda ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

प्रधान ने पीएम आवास दिलवाने के नाम पर मांगी रिश्वत (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा जिलें में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सैमरी के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2016-17 की प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम एवं सूची 166 सन 2021 से 2024 तक ग्राम सचिव अजीत पाल, ग्राम प्रधान अरूण पटेल, सहायक मित्र रवि पटेल, पंचायत मित्र कालका पटेल चारों मिलकर बिना ग्राम सभा बैठक फर्जी प्रस्ताव कर बिना घर घर जांच के अपात्रों से मोटी रकम कमीशन के बल पर आवास वितरण किये गये।

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम पंचायत सैमरी वि०ख० तिंदवारी थाना तिंदवारी तह० जिला बांदा के भूतपूर्व सदस्य भूमि संरक्षण समिति अध्यक्ष तुलसीराम यादव पुत्र छोटा यादव सेमरी के रहने वाले हैं। तुलसीराम यादव ने बताया कि अपात्र व्यक्तियों के टैक्टर, दो मंजिला पक्का मकान, चार पहिया वाहन, पक्का मकान जमींदार आय से अधिक वाले लोगों को दिये गये हैं जो कि कुछ आवास अधूरे निर्मित हैं कुछ बने हुए हैं कुछ अधूरे पड़े हुए हैं, धन निकासी भी हो चुकी है कुछ आवास दूसरे ग्राम वासीन पुर में खाली प्लाट में बना दिये गये हैं। ग्राम सैमरी में अपने निवास पर नहीं बनाये गये हैं।

एक परिवार में 5 अपात्रों को आवास मिला

ग्राम प्रधान व दलाल रावेन्द्र सिंह गौर पुत्र राजभूषण सिंह ब्लाक की बाउण्डरी के अंदर राममिलन प्रजापति पुत्र रामखेलावन दि0 25.05.2023 को कमीशन लेते हुये रुपए नोट मोबाइल मे रिकार्डिंग किया गया था उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था।

मांग है कि समिति गठित कर दूसरे विभाग अधिकारियों से जांच कराकर कार्यवाही भ्रष्ट सचिव, प्रधान,पंचायत मित्र, सहायक पंचायत मित्र के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाये।इस मौके पर शिवकुमार,तुलसीराम,राममिलन प्रजापति,राधा, उमिला, मीना,गौरा,चंद्रेश कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story