TRENDING TAGS :
Banda News: खेल-खेल में जिंदा जली मासूम अंशिका, जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा मासूम भाई
Banda News: खेल-खेल में भाई-बहन ने पुआल के ढेर में आग लगा दी। धीमे से सुलगी आग एकाएक लपटों में बदल गई और भाई-बहन दोनों लपटों की चपेट में आ गए। लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक देर हो चुकी थी।
Banda News
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में खेल-खेल में पुआल को आग लगाना मासूम भाई-बहन के लिए जानलेवा साबित हुआ। चार साल की अंशिका जिंदा भस्म हो गई। जबकि छह वर्षीय भाई मोहित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। पूरे परिवार में कोहराम मचा है। रो-रोकर मां उर्मिला का बुरा हाल है।
बदौसा थाने के देवखेर गांव में हृदयविदारक हादसा
बदौसा थाने के पहौर गांव अंतर्गत देवखेर में महेश छोटे भाई सुरेंद्र के साथ खेत में पानी लगाए था। महेश की पत्नी उर्मिला घरेलू काम में लगी थी। छह वर्षीय बेटा मोहित और और चार वर्षीय बेटी अंशिका आपस में खेल रहे थे। खेल-खेल में भाई-बहन ने पुआल के ढेर में आग लगा दी। धीमे से सुलगी आग एकाएक लपटों में बदल गई और भाई-बहन दोनों लपटों की चपेट में आ गए। लोगों ने जब तक आग बुझाई, तब तक देर हो चुकी थी। अंशिका जिंदा जल गई। जला भुना शव हाथ लगा। मोहित भी बुरी तरह झुलस गया। उसे बांदा लाकर दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। मां उर्मिला का हाल बेहाल है। पुलिस ने अंशिका का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
पत्नीहंता को आजीवन कारावास
न्यायालय ने पत्नी हंता को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस ने इसे आपरेशन कनविक्शन की सफलता करार दिया है। सितंबर 2021 में बबेरू कोतवाली के पवइया गांव में बुधुआ पुत्र नत्थू ने पत्नी उर्मिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मुकदमा दर्ज कर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी नागेन्द्र नागर ने विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। लोक अभियोजक सुशील तिवारी ने प्रभावी पैरवी की। कोर्ट मोहर्रिर शिप्रा और पैरोकार चक्रधारी की भी मेहनत रंग लाई। न्यायालय ने बुधुआ को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और पांच हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!