Banda News: NCC कैडेटों ने पेश की सेना के अनुशासन की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

Banda News: कालेज परिसर में यूपी 60वीं बटालियन कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशन में एनसीसी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कालेज के एनसीसी आफिसर संतोष द्विवेदी ने ध्वज को सलामी दी।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 9:26 PM IST
NCC cadets offered a glimpse of Army discipline, cultural programs showcased bandha
X

NCC कैडेटों ने पेश की सेना के अनुशासन की झलक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां: Photo- Newstrack

Banda News: अतर्रा स्थित हिंदू इंटर कालेज में रविवार को NCC दिवस मनाया गया। कैडेटों ने परेड कर ध्वज को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खासी धूम मचाई। कर्नल ब्रजेश ने संभाली परेड की कमान, बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गुदगुदाया।

कालेज परिसर में यूपी 60वीं बटालियन कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देशन में एनसीसी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कालेज के एनसीसी आफिसर संतोष द्विवेदी ने ध्वज को सलामी दी। प्रधानाचार्य डा. राकेश कुमार सिंह को एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। कैडेटों ने राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अलग रंग जमाया।दर्शकों को गुदगुदाया।

उपहारों से नवाजे गए कैडेट, प्रिंसिपल ने हौसला-अफजाई कर दी शाबाशी

बतौर विशिष्ट अतिथि डा. अनिमेष जैन ने कैडेटों को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, कार्यक्रम में सेना के अनुशासन की झलक बहुत सुखद है प्रधानाचार्य ने हौसला अफजाई कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कैडेटों को शाबाशी दी। लगभग 140 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। बटालियन प्रतिनिधि हवलदार बलदेव सिंह एवं हिमांशु आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!