Banda News: व्यापारी को लूटने वाले तीन नकाबपोशों को पुलिस ने दबोचा, 48 हजार रुपए भी बरामद

Banda News: अतर्रा के व्यापारी कैलाश को बदौसा से बाइक से वापस आते समय दो बाइकों में सवार पांच नकाबपोशों ने कट मारकर गिराने के बाद एक लाख दस हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया था।

Om Tiwari
Published on: 13 April 2025 10:05 PM IST
Banda News: व्यापारी को लूटने वाले तीन नकाबपोशों को पुलिस ने दबोचा, 48 हजार रुपए भी बरामद
X

Banda News

Banda News. नेशनल हाइवे में गुरुवार रात व्यापारी को लूटने वाले पांच लुटेरों में तीन को आज धरदबोचा। पुलिस ने लुटेरों से 48 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस शेष अभियुक्तों को भी सरगर्मी से तलाश रही हैं। अतर्रा सीओ ने कहा, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नेशनल हाईवे पर बाइकों में सवार पांच नकाबपोशों ने की थी लूट, दो की खोजबीन जारी

मालूम हो, अतर्रा के व्यापारी कैलाश को बदौसा से बाइक से वापस आते समय दो बाइकों में सवार पांच नकाबपोशों ने कट मारकर गिराने के बाद एक लाख दस हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया था। इन पांच नकाबपोशों में तीन को खोज निकालकर गिरफ्तार कर लिया है। दबोचे गए तीनों लुटेरे अर्जुन गुप्ता निवासी टिकुरी, अरुण कुमार सोनकर निवासी बरछा ब और अंकुल सेन उर्फ छोटू बताए गए हैं। सभी के गांव बदौसा थानांतर्गत आते हैं। इनके पास से लूट के 48 हजार रुपए भी मिले हैं। शेष दो लुटेरों को सरगर्मी से खोजा जा रहा है।

बोलेरो से फायरिंग करने वालों में एक गिरफतार, दूसरा फरार, बोलेरो भी बरामद

अतर्रा पुलिस ने शनिवार रात गुमाई गांव में बोलेरो पर सवार होकर फायरिंग करने वालों में एक को गिरफ्तार कर लिया। एक भागा हुआ है। गिरफ्तार का नाम महेश यादव उर्फ झल्लू बताया गया है। जबकि राकेश आरख पुलिस से छिपता घूम रहा है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल हुई बोलेरो भी बरामद की है।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!