TRENDING TAGS :
Banda News: पुलिस ने चार तस्करों को पीछा कर दबोचा, गांजे की खेप और बाइकें बरामद
Banda News: SO सिंह ने बताया, पकड़े गए तस्करों में गिरवां थाने के खुरहंड का कमलेश त्रिपाठी, शहर कोतवाली के आजाद नगर का अमर कुशवाहा, अतर्रा थाने के इटरा खुर्द का शिवकरण उर्फ शिवम कुशवाहा और पैलानी थाने के पचकौरी का निर्भय प्रताप सिंह शामिल हैं।
Banda News
Banda News: माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध पुलिसिया अभियान मंगलवार को परवान चढ़ा। वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों में सवार चार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तस्करों से 24 केजी से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। इसे आपरेशन ईगल की कामयाबी माना जा रहा है।
मंगलवार को परवान चढ़ा आपरेशन ईगल
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। आपरेशन ईगल चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मटौंध SO संदीप कुमार सिंह SI प्रमोद त्रिपाठी, सत्येश मिश्रा और मनीष कुमार के अलावा हमराही सिपाहियों के साथ वंशीपुर मोड़ पर वाहन चेक कर रहे थे। दो बाइकों से आ रहे चार लोग पुलिस देखकर भागने लगे। पीछा कर चारों को दबोचा गया।
SO ने बताया, तस्करों ने की भागने की कोशिश
SO सिंह ने बताया, पकड़े गए तस्करों में गिरवां थाने के खुरहंड का कमलेश त्रिपाठी, शहर कोतवाली के आजाद नगर का अमर कुशवाहा, अतर्रा थाने के इटरा खुर्द का शिवकरण उर्फ शिवम कुशवाहा और पैलानी थाने के पचकौरी का निर्भय प्रताप सिंह शामिल हैं। तस्करों के पास से 24 केजी से ज्यादा गांजा और दो बाइकें बरामद हुई हैं। चारो काफी समय से तस्करी में लिप्त थे। चारो को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!