TRENDING TAGS :
Banda News: PTI रिपोर्टर को घर में घुसकर गोली मारने से खुली बांदा की कानून व्यवस्था की पोल, बावजूद इसके पुलिस का ढुलमुल रवैया
Banda News: पत्रकार जयन के बेटे विकल्प ने आरोप लगाया, घटना की सूचना के डेढ घंटे बाद भी बिसंडा थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल पिता को लेकर थाने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी बाहर नहीं निकले।
PTI Reporter Shot Inside his House ( Pic- Social Media )
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में खस्ताहाल कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि PTI समाचार एजंसी के जिला संवाददाता को घर में घुसकर गोली मार दी गई। घायल संवाददाता को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाया गया है। इस बीच पत्रकार ने खुद को दलित विरादरी का बताते हुए गांव के दबंगों को इस करतूत का जिम्मेवार ठहराया। जिले के पत्रकारों ने पत्रकार पर कायराना हमले की घोर निंदा की है।
गांव के परिचितों ने घर आकर की मुलाकात, फिर बारी-बारी से फायर दाग हुए फरार
PTI जिला संवाददाता रामलाल जयन तेंदुरा ग्राम प्रधान भी हैं। और इसे वारदात की जड़ माना जाता है। बिसंडा थाने के तेंदुरा ग्राम प्रधान एवं पीटीआई समाचार एजेंसी संवाददाता रामलाल जयन हमेशा की तरह निज निवास पर बैठे थे। तभी गांव के संदीप तोमर आए। फिर, बारी-बारी से कुलदीप और राघव। उन्हें घर से जाने को कहा गया। इसी बीच कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही राघव ने फायर झोंक दिया। गोली पत्रकार का बायां हाथ छीलते दीवार में धंस गई। तभी, कुलदीप का फायर सीने के नीचे पेट से टकराया। पीड़ित लुढ़क गया। तीनों घटना अंजाम कर्ता फरार भाग निकले।
पीड़ित को मेडिकल कालेज के बजाय नर्सिंग होम ले जाने पर सवाल
पत्रकार जयन के बेटे विकल्प ने आरोप लगाया, घटना की सूचना के डेढ घंटे बाद भी बिसंडा थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायल पिता को लेकर थाने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी बाहर नहीं निकले। थाने का रवैया देख पिता को लेकर जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर लाए। चिकित्सक प्रदीप गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किया। बताया, गोली फसी है। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाएं। लेकिन पता नहीं क्यों, परिजनों ने पीड़ित को मेडिकल कालेज ले जाना मुनासिब नहीं समझा। घायल पत्रकार को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। वहीं इलाज हो रहा है। इलाज में शरीर के किसी अंग से कोई गोली मिली या नहीं, इसकी कोई अधिकृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पत्रकारों ने पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


