×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: जनपद बांदा के सभी थानों में समाधान दिवस, DM, SP ने गिरवा थाने में की सुनवाई

Banda News: थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना गिरवा पर जनता की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया, इसी प्रकार से समस्त थानों में जनसुनवाई कर समस्याओं को सुन कर उनका निस्तारण किया गया।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 9 Nov 2024 8:50 PM IST
Banda News ( Pic-- News Tack)
X

 Banda News ( Pic-- News Tack)

Banda News: जनपद बांदा के सभी थानों में आज समाधान दिवस मनाया गया। इस दौरान लगभग सभी थानों में बड़ी संख्या में फरियादियों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गिरवा थाने में फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई की और समाधान करवाया। कुछ मामलों में कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया। पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनसुनवाई में शिकायतों को सुनकर मामलों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा गिरवा थाने पर सुनवाई की गई तथा क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा भी जनता की शिकायतें सुनी गईं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में आज जनपद बांदा के समस्त थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा समस्त स्थान में जन शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया गया।थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा थाना गिरवा पर जनता की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया, इसी प्रकार से समस्त थानों में जनसुनवाई कर समस्याओं को सुन कर उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद पर कल 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 39 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि कुछ शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस का रेस्पांस बहुत अच्छा आ रहा है और लोगों को इससे त्वरित समाधान भी मिल रहा है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story