TRENDING TAGS :
Banda News: जलाशयों और देवालयों में उमड़े श्रद्धालु, खिचड़ी खिलाने में जुटी रही सपाइयों की टोली
Banda News: मकरसंक्रांति पर्व पर यमुना, केन, बागेन नदियों समेत सरोवरों में डुबकी लगाने और देवालयों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल दिखी। सुबह काफी देर तक घना कोहरा था। लेकिन इससे बेपरवाह श्रद्धालु जलाशयों का रुख किए नजर आए।
Banda news (social media)
Banda News: मकरसंक्रांति पर्व पर यमुना, केन, बागेन नदियों समेत सरोवरों में डुबकी लगाने और देवालयों में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल दिखी। सुबह काफी देर तक घना कोहरा था। लेकिन इससे बेपरवाह श्रद्धालु जलाशयों का रुख किए नजर आए। महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। यह सिलसिला मुहूर्त से पहले और बाद में भी जारी रहा। घरों में भी गर्म पानी से स्नान ध्यान कर मकरसंक्रांति पर्व मनाया गया। दान-पुण्य में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। अमूमन सनातन विरोधी ठहराए जाने वाले सपाइयों ने लोगों को गर्म और देशी घी से युक्त खिचड़ी का प्रसाद छकाया। युवा नेता ओम नारायण त्रिपाठी उर्फ विदित की अगुवाई में सपाइयों की टोली ने बाकायदा काउंटर लगाकर लोगों को खिचड़ी परोसी और खुद को धन्य महसूस किया।
सड़क हादसे ने छीना भूमिहीन बाप समेत पूरे परिवार का सहारा
एक और सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। हादसा बिसंडा में पेट्रोल पंप के पास हुआ। गिरवां थाने के कुल्लू खेड़ा पथरहा पुरवा निवासी नीलेश (21) गांव के ही अखिलेश (20) के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। कोहरे के चलते सामने से आई बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि नीलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अखिलेश बिसंडा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतक दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी था। चार भाइयों दूसरे नंबर का नीलेश भूमिहीन पिता रामसनेही और परिवार का बड़ा सहारा था। मां मुन्नी नीलेश की मौत से बदहवास है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा है।
पति की नशेबाजी से तंग सुनैना ने दुपट्टे को फंदा बना फांसी लगाई
बिसंडा थाने के बरसड़ा गांव में पति से परेशान युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। रामनरेश की पत्नी सुनैना (30) कमरा बंद कर दुपट्टे से बनाए फंदे में झूल गई। पति ने शव लटकता देखा तो होश उड़ गए। मृतका के श्वसुर कमलेश ने बताया कि मजदूर बेटा शराब का आदी हैं। अक्सर दोनों में विवाद होता था। शायद इसी के चलते बहू ने खुदकुशी की है। मृतका के भाई लालाराम ने भी बहन की खुदकुशी के लिए बहनोई के उत्पीड़न को वजह करार दिया है। पुलिस ने कहा, मामले की जांच की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!