TRENDING TAGS :
Banda News: टप्पेबाजों ने फिर की बांदा पुलिस की फजीहत, साइबर सेल ने दिया मुस्कराने का मौका
Banda News: टप्पेबाजों ने पुलिस के इरादे को चुनौती दी। अतर्रा स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर फौजदार का पुरवा निवासी मनोज कुमार यादव को टप्पेबाजों ने चूना लगा दिया। बोलेरो से चार लाख की नकदी उड़ाई और चम्पत हो गए
Banda News
Banda News: टप्पेबाजी पर अंकुश लगाने की तमाम कवायदों में जुटी बांदा पुलिस को मंगलवार को झटका लगा जब अतर्रा तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर शिक्षक की बोलेरो से चार लाख की नकदी उड़ाकर टप्पेबाज रफूचक्कर हो गए। एसओजी और अतर्रा थाना पुलिस टप्पेबाजों की खाक छान रही हैं। उधर, साइबर सेल ने ठगी के तकरीबन साढ़े छह लाख रुपए तीन भुक्तभोगियों को वापस दिलाकर बांदा पुलिस को पीठ थपथपाने का थोड़ा मौका दिया है। पीड़ितों ने साइबर सेल के ऐक्शन को सराहा है।
बैंकों में पुलिसिया दस्तक की कवायद के अगले ही दिन टप्पेबाजों ने पेश की चुनौती
मालूम हो कि बीते दिवस ही बांदा पुलिस ने जिले भर में बैंक आदि ठिकानों में दस्तक देकर टप्पेबाजी आदि अपराधों पर ठोस नियंत्रण का इरादा जताया था। लेकिन अगले दिन मंगलवार को ही टप्पेबाजों ने पुलिस के इरादे को चुनौती दी। अतर्रा स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर फौजदार का पुरवा निवासी मनोज कुमार यादव को टप्पेबाजों ने चूना लगा दिया। बोलेरो से चार लाख की नकदी उड़ाई और चम्पत हो गए
जमीन के लेन-देन के बीच अतर्रा रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर अंजाम दी वारदात
बताया गया, मनोज यादव जमीन खरीदने के लिए बैंक से पैसा निकाला और बाइक से रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। वहां विक्रेता श्याम अवस्थी की बोलेरो में बैठकर तकरीबन ग्यारह लाख रुपए अदा किए। लिखा पढ़ी के लिए आफिस में गए। इस बीच टप्पेबाजों ने बोलेरो से पांच पांच सौ के नोटों की आठ गड्डियां पार कर दी। पता चलने पर हाय तौबा मची। पुलिस को सूचित किया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने एसओजी और अतर्रा पुलिस को ऐक्टिव किया है। टप्पेबाजों को खोज निकालने के निर्देश दिए हैं।
साइबर सेल ने वापस कराए तीन पीड़ितों से ठगे गए साढ़े छह लाख रुपए
हालांकि, इस बीच साइबर सेल ने बांदा पुलिस को पीठ थपथपाने का मौका भी दिया है। अलग-अलग तरीकों से ठगे गए करीब साढ़े छह लाख रुपए वापस दिलाकर पीड़ितों की वाहवाही बटोरी है। नरैनी कोतवाली के खरोंच निवासी अखिलेश कोरी, कोतवाली देहात की मयंका पांडेय और गिरवां के थाने के राजेश गुप्ता ने ठगी की रकम वापस मिलने पर खुशी जताई। साइबर थाना प्रभारी ओपी यादव, आरक्षी अंकित सिंह और महिला आरक्षी ज्योति उपाध्याय के प्रयासों को सराहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!