Banda News: बांदा में एसडीएम ने चकबंदी लेखपाल को मारा थप्पड़, बंधक बनाने का आरोप

Banda News: किसान के पक्ष में रिपोर्ट न लगाने पर एसडीएम पर चकबंदी लेखपाल को थप्पड़ मारने, धमकी देने और बंधक बनाने के गंभीर आरोप, संघ ने एफआईआर की मांग की।

Anwar Raza
Published on: 1 Nov 2025 10:33 PM IST
SDM slaps Chakbandi Lekhpal in Banda, accuses of holding him hostage
X

बांदा में एसडीएम ने चकबंदी लेखपाल को मारा थप्पड़, बंधक बनाने का आरोप (Photo- Newstrack)

Banda News: बांदा। जिले के नरैनी तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को एसडीएम और चकबंदी लेखपाल के बीच विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि किसान के पक्ष में रिपोर्ट न लगाने पर एसडीएम ने लेखपाल को थप्पड़ जड़ दिए और कमरे में बंधक बना लिया। घटना से नाराज लेखपाल संघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पथरा से जुड़ा है। संघ अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह के मुताबिक, बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला ने चकबंदी लेखपाल विकास सिंह को अपने चेंबर में बुलाया। बताया जाता है कि उन्होंने लेखपाल से ग्राम पथरा निवासी किसान राजेंद्र शुक्ला के भवन निर्माण मामले में मनमाफिक आख्या लगाने को कहा। जब लेखपाल ने ऐसा करने से इनकार किया तो एसडीएम ने उनका फोन छीन लिया, कॉलर पकड़कर कई थप्पड़ मारे और धमकी दी कि किसान के पक्ष में रिपोर्ट न लगाने पर जूते से पिटाई की जाएगी।


संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने लेखपाल को अपने बगल के कमरे में बैठा लिया और खुद आख्या तैयार कर उसमें जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद लेखपाल संघ ने डीएम से मामले की जांच कराकर एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

वहीं, एसडीएम अमित शुक्ला ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी अगर जांच में लापरवाही करेंगे तो डांट-फटकार लगना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, “सरकार का पैसा ले रहे हैं तो काम भी करना पड़ेगा। मैंने सिर्फ फटकार लगाई थी, मारपीट या बंधक बनाने के आरोप निराधार हैं।”

गौरतलब है कि एसडीएम अमित शुक्ला इससे पहले भी विधायक और अधिकारियों के वाहनों को रोकने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।


1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!