×

Banda News: सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने वाले को फांसी दिलाए जाने की मांग, पत्रकारों ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Banda News: सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले दबंगो के खिलाफ तहसील पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।

Anwar Raza
Published on: 11 March 2025 7:13 PM IST
Banda News: सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने वाले को फांसी दिलाए जाने की मांग, पत्रकारों ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
X

सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन   (photo: social media )

Banda News: जनपद सीतापुर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारों पर कठोर कार्रवाई करने के साथ मृतक परिवार को मुआवजा दिलाए जाने, मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाई जाने, पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले को लेकर सुरक्षा दिलाए जाने की मांग को लेकर प्रेस क्लब बबेरू सहित अन्य पत्रकार संगठन के पत्रकारों द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

स्वर्गीय सुरेशचंद्र गुप्त शहीद पत्रकार प्रेस क्लब बबेरू जनपद बांदा के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया व महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू के नेतृत्व में प्रेस क्लब बबेरू व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पत्रकारों के द्वारा बबेरू तहसील पहुंचकर नारेबाजी की। जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या करने वाले दबंगो के खिलाफ तहसील पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। जिसमें बताया है कि जनपद सीतापुर से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई ने कुछ दिन पूर्व धान खरीद में अनियमितता की खबरों का प्रकाशन किया था। जिससे कुछ लोग उनसे नाराज थे ,जिसके चलते बीते शनिवार की दोपहर उनकी बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया गया उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

सभी पत्रकार संगठनों के द्वारा रोष

पूरे प्रदेश, जनपद और तहसील के सभी पत्रकार संगठनों के द्वारा रोष व्याप्त है। जिस तरह से दिनदहाड़े दबंगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जाना चाहिए। मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की पत्नी को एक सरकारी नौकरी, कम से कम एक करोड़ रूपया का मुआवजा व पत्रकारों की सुरक्षा की जाए।


इस मौके पर अध्यक्ष कमलेश कुमार चौरसिया,महासचिव जितेंद्र श्रीवास जीतू , संरक्षक शिव विलास शर्मा, बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, मुफीद आलम खान, नंदू चतुर्वेदी, रामू तिवारी, सुभाष चंद्र शर्मा, शुभम वाजपेई, वेद प्रकाश शर्मा, हुकुमचंद सेठी, कामता सोनी, संतोष कुशवाहा, शैलेंद्र त्रिपाठी, कासिम खान नवल तिवारी, अखिलेश पासवान,विकास कुशवाहा, प्रभंजन गुप्ता,संदीप पटेल सहित अन्य संगठनों के पत्रकार मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story