TRENDING TAGS :
Banda News: मिशन शक्ति के तहत खेलकूद से बालिकाओं में बढ़ी स्वालंबन की भावना, आर्य कन्या कालेज की प्रिंसिपल ने किया पुरस्कृत
Banda News: मिशन शक्ति अभियान के पांचवें फेज केअंतर्गत बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का भाव मजबूत करने के लिए बुधवार को आर्यकन्या इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।
Banda news (newstrack)
Banda News: मिशन शक्ति अभियान के पांचवें फेज अंतर्गत बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का भाव मजबूत करने के लिए बुधवार को आर्यकन्या इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इससे पहले आयोजन की चीफ गेस्ट और आर्यकन्या की प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने कहा, खेलकूद नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की राह सुगम करते हैं। सकारात्मक बनाते हैं। मिशन शक्ति अभियान का मकसद भी यही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बोले- खो-खो और वास्केट बाल प्रतियोगिताओं का चला दौर
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया, मिशन के पांचवें फेज अंतर्गत खो-खो और वास्केट बाल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। वास्केट बाल में अंशिका तिवारी, श्वेता साहू, हिमांशी, रोशनी, आराधना, आकांक्षा, नंदिनी, मोनिका, रोहनी और दुर्गा की टीम ने विजेता का सेहरा बांधा। कोमल, चाहत, कोमल प्रजापति, कमला, ममता, नंदिनी कौटार्य, आस्था, राजा, गुड़िया और चंदा की टीम उपविजेता बनी।
वन टाप सेंटर प्रबंधक रामा देवी समेत मौजूद रहीं गेम टीचर शहजादी
खो-खो में खुशी शिवहरे, काजल, कामिनी, निधि, चाहत, प्रतिज्ञा, जान्हवी और कोमल की टीम ने बाजी मारी। संध्या, काजल सेन, राशि सिंह, जानकी, माही, कुसुम कली, आकांक्षा, प्रीती और अंशिका की टीम को रनर बनने पर संतोष करना पड़ा। चीफ गेस्ट श्रीमती गुप्ता और बतौर विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाली में SI आकांक्षा ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को पुरस्कृत किया। गिफ्ट भी दिए। इस दौरान, वन स्टाप सेंटर प्रबंधक रामा देवी साहू समेत आर्यकन्या की स्पोर्ट टीचर शहजादी और पुष्पा सिंह आदि उपस्थित रहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!