TRENDING TAGS :
Banda News. ट्रक ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत, एक्सप्रेस-वे में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली ने ली डीसीएम चालक की जान
Banda News: विकास भवन के सामने बुधवार को स्कूटी सवार दो छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप जख्मी दोनों छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बीच संदीप नामक छात्र की मौत हो गई।
सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)
(photo: social media )
Banda News: विकास भवन के सामने बुधवार को स्कूटी सवार दो छात्रों को ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप जख्मी दोनों छात्रों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बीच संदीप नामक छात्र की मौत हो गई। जबकि धनंजय जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। उधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर डीसीएम चालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं।
अधिकारी बनने का सपना लेकर बांदा पढ़ने आया था संदीप
कमासिन क्षेत्र के अमलोखर गांव निवासी अर्जुन यादव का बेटा संदीप (20) अपने दोस्त राधेश्याम के कालूकुआं मोहल्ले में किरायेदार था। वह एचएल इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। उसने 10वीं में 74 फीसदी अंक हासिल किए थे और अफसर बनने की मंशा से आगे की पढ़ाई के लिए बांदा आया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बुधवार को वह अपने एक अन्य दोस्त धनंजय (21) पुत्र देवीदयाल निवासी मर्का के साथ स्कूटी से गांव जा रहा था। यातायात माह में भी उसने हेलमेट लगाने जैसी एहतियात को नजरअंदाज किया। वह स्वराज कॉलोनी से चलकर विकास भवन के सामने पहुंचा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने स्कूटी समेत दोनों को कुचल दिया। ट्रक चालक भाग गया। लोगों ने घायल छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। धनंजय को भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
कानपुर जा रहे डीसीएम चालक को टोल प्लाजा पर हादसे ने लीला
उधर, बिसंडा थाना अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में लापरवाह ढंग से खड़ी की गई ट्रैक्टर ट्राली डीसीएम चालक की काल बन गई। प्लास्टिक पाइप लेकर कानपुर की ओर जा रहा डीसीएम चालक कानपुर के घाटमपुर थाना अंतर्गत भदवारा शेखपुर निवासी चंद्रशेखर टोल प्लाजा के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। डिवाइडर में लगाए जाने वाले पौधे लदी ट्रैक्टर ट्राली बेतरतीब तरीके से खड़ी होने से डीसीएम की सीधी टक्कर हो गई। चालक चंद्रशेखर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। बिसंडा एसओ सुरेश सैनी ने बताया, मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर चालक को तलाशा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!