TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा-फतेहपुर हाइवे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवाओं को रौंदा, परिवार में पसरा मातम
Banda News: ढाबे के पास विपरीत दिशा से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बुरी तरह ज़ख़्मी बाइक सवार युवाओं को सड़क में तड़पता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
Banda News
Banda News: बांदा-फतेहपुर हाइवे में तिंदवारी थानांतर्गत सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। थाना पुलिस ने दोनों को तिंदवारी पीएचसी के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की कानपुर ले जाते समय मृत्यु हो गई। दोनों मामूली परचून की दुकानों और मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा करते थे। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।
देउरा स्थित विजय ढाबा के पास हुआ हादसा, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
सड़क हादसा देउरा स्थित विजय ढाबा के पास देर शाम हुआ। तिंदवारी थाने के छापर गांव निवासी 30 वर्षीय शेखर सिंह गांव के ही 22 वर्षीय लवकुश प्रजापति के साथ बाइक से बांदा की ओर जा रहा था। ढाबे के पास विपरीत दिशा से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बुरी तरह ज़ख़्मी बाइक सवार युवाओं को सड़क में तड़पता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह रजावत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तिंदवारी पीएचसी पहुंचाया। वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान ही शेखर ने दम तोड़ दिया। जबकि कानपुर ले जाते समय लवकुश की मौत हो गई।
अविवाहित दोनों युवा परचून की मामूली दुकानों के जरिए करते थे परिवारों का भरण-पोषण
हादसे में मारे गए दोनों युवक अविवाहित थे। गांव में परचून की मामूली दुकानें किए थे। शेखर दो भाइयों में सबसे छोटा था। गुमटी चलकर परिवार का भरण पोषण करता था। लवकुश गांव की परचून की मामूली दुकान थी। वह भी दो भाइयों में सबसे छोटा था। पूर्व ग्राम प्रधान विनय तिवारी और ग्राम प्रधान जौहरिया प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया, युवाओं की मौत से गांव में मातम है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!