TRENDING TAGS :
विक्रम कोठारी के बंगले पर बैंक ऑफ़ इण्डिया ने किया कब्ज़ा, लिया था 3695 करोड़ का लोन
रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित बंगले संतुष्टि पर बैंक ऑफ़ इंडिया ने कब्ज़ा कर लिया है। विक्रम कोठारी ने बैंक ऑफ़ इण्डिया से 847 करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक ऑफ़ इण्डिया ने इण्डिया अब इस बंगले को नीलाम कर के भरपायी करेगी। विक्रम कोठारी का यह बंगला 2902 वर्ग गज की जमीन पर फैला है इसकी अनुमानित कीमत लगभग 31 करोड़ रुपये आकी जा रही है।
कानपुर: रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित बंगले संतुष्टि पर बैंक ऑफ़ इंडिया ने कब्ज़ा कर लिया है। विक्रम कोठारी ने बैंक ऑफ़ इण्डिया से 847 करोड़ रुपए का लोन लिया था। बैंक ऑफ़ इण्डिया ने इण्डिया अब इस बंगले को नीलाम कर के भरपायी करेगी। विक्रम कोठारी का यह बंगला 2902 वर्ग गज की जमीन पर फैला है इसकी अनुमानित कीमत लगभग 31 करोड़ रुपये आकी जा रही है। सीबीआई ने जब विक्रम कोठारी के ठिकानों पर छापेमारी कर के विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार किया था। विक्रम कोठारी अभी जेल में है जबकि उनके बेटे राहुल कोठारी जमानत पर बाहर है।
यह भी पढ़ें .....विक्रम कोठारी की जमानत अर्जी खारिज, बेटे राहुल को मिली जमानत
बीते 19 फरवरी 2018 की रात सीबीआई ने विक्रम कोठारी के बंगले पर छापा मारा था। सीबीआई की यह पहली कार्यवाई लगभग 19 घंटे तक लगातार चली थी। विक्रम कोठारी ने बैंको से 3695 का कर्ज लिया था ,सभी बैंको ने उन्हें नोटिस जारी की थी। बैंक ऑफ़ इण्डिया से 847 करोड़ का कर्ज लिया था ,जब वो कर्ज नही चुका पाए तो 2015 में बैंक ने उनके खाते को एनपीए करार कर दिया था।
यह भी पढ़ें .....विक्रम कोठारी के 11 खाते सीज, कुल 27 बैंकों का कर्जदार होने का खुलासा
करोड़ों के बैंक लोन के आरोपी और डिफाल्टर घोषित किये जा चुके थे। विक्रम कोठारी नीरव मोदी के बाद चर्चाओं और सुर्खियों में आ गये है। जब रिजर्व बैंक द्वारा इलाहबाद बैंक को मामले में नोटिस जारी करने के बाद से मीडिया में विक्रम सुर्खियों में आ गये और उनके विदेश भागने के कयास लगाए जा रहे थे। तभी वो फरवरी 2018 को मीडिया के सामने आये और कहा था कि मैं कहीं नहीं भागूंगा और बैंक पैसा और कर्ज चुकाऊंगा ,मीडिया के जरिये जैसे ही ये सीबीआई को जानकारी हुई तो सीबीआई की टीमों ने विक्रम के तिलक नगर स्थित आवास और अन्य प्रतिस्थानों में रेड डालने पहुँच गयी थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!