TRENDING TAGS :
इलाहाबाद : बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन परेश मिश्र ने किया नामांकन
इलाहाबाद : बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन करने का सिलसिला लगातार जारी है। 17 फरवरी तक होने वाले नामांकन के लिए अब तक सैकड़ों की संख्या में सदस्य प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इसी
क्रम में रविवार को दोपहर बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता परेश मिश्र ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बार कौंसिल पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
मिश्र रविवार को सड़क मार्ग से लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचे, जहां उत्साहित अधिवक्ता समर्थकों ने बार कौंसिल पहुंचने पर अधिवक्ता परेश मिश्र का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। नामांकन करने के दौरान अधिवक्ता परेश मिश्र के पिता और बार कौंसिल के पूर्व चैयरमैन गोपाल नारायण मिश्र, पूर्व शासकीय अधिवक्ता डी आर चैधरी, हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, कैलाश प्रकाश पाठक, मनोज मिश्र, जे के उपाध्याय,
उमाशंकर मिश्र, राजेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी, विवेक तिवारी, रामेश्वर दत्त पाण्डेय, कमल देव पाण्डेय समेत तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!