Barabanki News: कोरोना टेस्ट न कराने पर कोटेदार ने राशन देने से किया मना, ग्रामीणों ने जांच टीम पर बोला हमला

Barabanki News: बाराबंकी में आज कोरोना की जांच न कराने पर एक कोटेदार ने राशन देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद से हड़कंप मच गया।

Sarfaraz Warsi
Reporter Sarfaraz WarsiPublished By Vidushi Mishra
Published on: 28 May 2021 11:12 PM IST (Updated on: 29 May 2021 2:50 PM IST)
There was a stir in Barabanki today when a coter refused to give ration to Corona for not conducting an investigation.
X

बाराबंकी में ग्रामीणों का हड़कंप(फोटो-सोशल मीडिया)

Barabanki News: बाराबंकी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना की जांच न कराने पर एक कोटेदार ने राशन देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों की नाराजगी इतनी बढ़ी कि वे लोग कोरोना जांच टीम को लाठी डंडा से मारने-पीटने पर उतारू हो गए। जांच टीम के सदस्य किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे। ग्रामीणों ने कोटेदार का राशन वितरण रजिस्टर भी फाड़ दिया।

मामला बाराबंकी में कोठी थाना के ग्राम कोटवा का है। जहां कोटे की दुकान पर कोरोना टेस्ट करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद कोरोना जांच करने गई टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

कोरोना टेस्ट कराने से किया मना

दरअसल गांव में बंसीलाल नाम के कोटेदार की दुकान पर सीएचसी कोठी की टीम राशन लेने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही थी। जहां कुछ लोगों ने टेस्ट कराया लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ ग्रामीण राशन लेने आये तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया। जिस पर कोटेदार ने टेस्ट कराने के बाद राशन देने की बात कहीं। जिसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने।

कई बार कोटेदार द्वारा जांच कराने को कहने पर ग्रामीण भड़क गए और घरों से लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर आ गए। सभी मौके पर विवाद करने लगे। जिसके बाद हमले के डर से जांच करने गई टीम वहां से बैरंग वापस लौटी और इसकी शिकायत विभाग के आलाधिकारियों समेत कोठी थाने में की।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टीम में लोग महिलाओं को कोरोना न टेस्ट कराने पर जबरदस्ती अभद्रता के साथ टेस्ट कराने को कह रहे थे। इस घटना से संबंधित वायरल वीडियो में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर शोर मचा रहे हैं। ग्रामीणों को देखकर स्वास्थ्य कर्मी अपना सामान समेटकर कार में बैठने के लिए जाते दिख रहे हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीएचसी टीम की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!