×

Barabanki News: बिना लाइसेंस बन रहा था गोला-बारूद, पुलिस ने मारा छापा, लाखों का माल बरामद

Barabanki News: पुलिस के मुताबिक कलीम के दो मंजिला मकान के बगल में बने दूसरे मकान में छापा मारा। पुलिस अंदर पहुंची तो वहां आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 7 Sept 2023 6:03 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने छापेमारी करके अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को भारी मात्रा में बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक पटाखों का यह काला कारोबार बिना लाइसेंस के बड़े स्तर पर चल रहा था। मामले में स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने की बात भी सामने आ रही है। क्योंकि बगैर लाइसेंस के इतना बड़ा कारोबार बिना किसी मिलीभगत की नहीं फलफूल सकता। आपको बता दें कि यह हालात तब हैं, जब कुछ साल पहले ही रामसनेहीघाट इलाके में ऐसे की गोदाम में विस्फोट होने से बड़ा नुकसान हुआ था।

सीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी

पूरा मामला बाराबंकी जिले में सुबेहा थाना क्षेत्र के छिटनापुर गांव से जुड़ा है। जहां सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना की अगुवाई में दो थानों हैदरगढ़ और लोनीकटरा की फोर्स ने कलीम नाम के शख्स के मकान में छापा मारकर बिना लाइसेंस बड़े स्तर पर चल रहे आतिशबाजी के कारोबार को पकड़ा। मकान के अंदर से पुलिस ने तीन लोगों को दबोचते हुए दो पिकअप गोला बारूद और आतिशबाजी का दूसरा सामान बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बरामद

पुलिस के मुताबिक कलीम के दो मंजिला मकान के बगल में बने दूसरे मकान में छापा मारा। पुलिस अंदर पहुंची तो वहां आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेर लिया। वहीं इस छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी कलीम अपने पुत्रों समेत फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ की। जिनसे पूछताछ में पता चला कि यह कारोबार बिना लाइसेंस के चल रहा था। पुलिस ने कलीम के घर की तलाशी ली तो मौके से दो पिकअप में बने-अधबने पटाखे, गोले तो बरामद किए ही साथ ही 20 किलो गंधक, 20 किलो पोटाश, 25 किलो कोयला जैसा बुरादा, 30 किलो लकड़ी का बुरादा, दो किलो बारूद आदि बरामद किया।

आसपास के जिलों तक होती थी सप्लाई

ग्रामीणों की मानें तो बारूद का यह कारोबार पुलिस की जानकारी में चल रहा था। जिसकी सप्लाई अमेठी, जगदीशपुर और आसपास के जिलों तक हो रही थी। वहीं बाराबंकी के एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने विशंभरपुरवा गांव निवासी वाल्मीकि, महेश और हैदरगढ़ के शाहपुर भक्तान गांव निवासी कलीम के बुआ के लड़के लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। सुबेहा थाने में केस दर्ज कर मुख्य आरोपी कलीम की तलाश की जा रही है। एएसपी के मुताबिक सुराग मिलने पर पुलिस दूसरी जगहों पर भी छापेमारी कर रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story