Hajj Yatra: यूपी में हज के लिए यात्रियों की तैयारी शुरू, यात्रा पर जाने वाले लोगों का हुआ टीकाकरण, दी गई स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी

Hajj Yatra: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार सदर विधायक सुरेश यादव ने हज यात्रियों से मिलकर उन्हें पवित्र यात्रा की शुभकामनाएं दी डाक्टर राजीव कुमार ने हज पर जा रहे डाक्टर अकबाल अंसारी को ओरल ड्रॉप पिलाकर कैम्प का शुभारम्भ किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 19 April 2025 5:26 PM IST (Updated on: 19 April 2025 5:41 PM IST)
186 pilgrims vaccinated, health information given
X

हज यात्रा पर जाने वाले 186 लोगों का हुआ टीकाकरण, दी गई स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी (Photo- Social Media)

Hajj Yatra: उत्तर प्रदेश में इस साल पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हज सेवा समिति के द्वारा हज यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच और टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को संचालित किया गया।

हज यात्रा पर जाने वाले जिले से 90 महिला 96 पुरुष के साथ कुल 186 लोगों को दी गई ट्रेनिंग

Barabanki News: इस साल पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले जिले से 90 महिला 96 पुरुष के साथ कुल 186 लोगों को ट्रेनिंग देकर डिप्टी सीएमओ की निगरानी में टीकाकरण कराया गया। इस कैम्प को जिले की हज सेवा समिति के मुख्य सहयोग से आयोजित किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु कुमार सदर विधायक सुरेश यादव ने हज यात्रियों से मिलकर उन्हें पवित्र यात्रा की शुभकामनाएं दी डाक्टर राजीव कुमार ने हज पर जा रहे डाक्टर अकबाल अंसारी को ओरल ड्रॉप पिलाकर कैम्प का शुभारम्भ किया। इस प्रक्रिया के साथ ही हज यात्रा पर जाने वालों की सभी तैयारियां भी पूरी हो गई। शिविर के आयोजक हाजी इरफान अंसारी हाजी ने बताया कि सभी यात्रियों को उन्हें मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र भी दिया गया।


हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया

अपना पूरा सहयोग देने वाले हज सेवा समिति के अध्यक्ष शिविर आयोजक हाजी मो. इरफान हाजी अनीश अफजाल हाजी मुक्तदिर हाजी मो. अयाज, बब्बू सिद्दीकी जावेद राईन मो. फैसल हाजी असरार मुल्ला मो. सादाब ने बताया कि हज के लिए जाने वालों को हर अरकान जैसे अहराम बांधना तवाक करना उमरा करना सई रमीजमरात मीना अरफात मुज्दलफा अदा करने के तौर तरीके बताए व समझाए गए।


व्यवस्थित तरीके से शिविर सम्पन्न

इस साल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई लोगों का सहयोग मिलने से अव्यवस्था उत्पन्न नही हो पायी 186 लोगों का चिकित्सीय परीक्षण अच्छे से संपन्न किया गया। बाकी व्यवस्थाओं की प्लानिंग शानदार रही। हज सेवा समिति के लोगों ने आपस में कार्यों का बंटवारा करके सबको सहयोग किया। खाने पीने बैठने का इंतजाम की लोगों ने तरीफ की।

हज के लिए खुद को कैसे तैयार करें

देश से विदेश तक का करीब 40 दिन का लंबा सफर तय करने वाले जिले के सभी हाजियों की सेहत सम्बंधी टिप्स देकर उन्हें हाजी इरफान अंसारी ने जागरूक किया और बताया कि

आपके जाने से कम से कम एक महीने पहले एक कसरत दिनचर्या शुरू करें जिसमें चलना और ताकत बढ़ाने वाले व्यायाम शामिल हों। अपने आहार में अधिक फल, सब्जियाँ और अन्य स्वस्थ खाद्य पदार्थ शामिल करें। यदि आवश्यक हो, तो यात्रा के लिए अनुमोदन प्राप्त करने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श लें। बताया कि आपकी कागजी कार्रवाई व्यवस्थित होनी चाहिए।

मदद को बढ़े कई हाथ

हज यात्रियों के टीकारण शिविर में बाराबंकी की फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से आजमीन के लिए बतौर हदिया एहराम का कैम्प लगाकर सभी को वितरण किया। रसौली के काजी सफीक व तुफैल की तरफ से 'सफर बुक' एहराम तस्वी मिस्वाक को निशुल्क बांटा गया। यूनानी डाक्टर एसोशिएसन बाराबंकी की तरफ से कुल 14 यूनानी अंग्रेजी दवाइयों का मेडिसिन किट सभी को दिया गया। ट्रेनिंग तकरीर में मौलाना अरसद काशमी ने विस्तृत जानकारी दी।

रिपोर्ट - सर्फराज वारसी, बाराबंकी


हापुड़ में हज के लिए यात्रियों की तैयारी शुरू, टीकाकरण के बाद हज यात्रियों के जारी किए गए टीका कार्ड

Hapur News: हज यात्रा 2025 के लिए जिले से इस बार 147 आजमीने हज रवाना होंगे। इससे पहले 141 यात्रियों को शनिवार को हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम बुलंदशहर रोड पर टीकाकरण किया गया और हज जाने वाले आज़मीने हज को प्रशिक्षण भी दिया गया।


टीकाकरण कार्ड जारी किए

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि प्रशिक्षण व टीकाकरण की विशेष व्यवस्था जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम में की गई थी। प्रशिक्षण के साथ टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू कर दिया गया। जिसका उद्घाटन जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुल कदीम द्वारा किया गया। साथ ही हज यात्रियों के टीकाकरण कार्ड भी जारी किए गए। टीका लगाने का कार्य कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जिसमें डॉक्टर राकेश, डॉक्टर गुलफाम ज़हीर समेत अन्य स्टाफ शामिल रहा।

टीकाकरण में दो टीके लगाए

महिला हज यात्रियों को महिला चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीका लगाने की विशेष व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण एवं टीकाकरण में आने वाले आजमीने-हज को पूर्व हज अधिकारी हाजी मुहम्मद रिज़वान और नायब शहर काजी मोहम्मद अस‌अद कासमी ने हज पर जाने से पहले हमें क्या करना है और क्या-क्या सामान अपने साथ ले जाना है, इसके बारे में जानकारी दी। टीकाकरण में दो टीके एक दिमागी बुखार तथा दूसरा टीका वायरल-फ्लू का लगाए गए। आजमीने हज के प्रशिक्षण एवं टीकाकरण की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश तथा केंद्रीय हज कमेटी को भेजी जाएगी।


सोमवार को फिर होगा टीकाकरण

हज प्रशिक्षक मुहम्मद परवेज ने बताया कि हज यात्रियों की रवानगी 30 अप्रैल के बाद से शुरू होगी। इस हज प्रशिक्षण शिविर में जिले से दो हज इंस्पेक्टर (खादिमुल-हुज्जाज) नौशाद अली व मुहम्मद शाहनवाज़ भी जा रहे हैं। वह भी हज प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जो हाजियों को वहां अपनी सेवाएं देंगे। डॉक्टर राकेश कुमार मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जो आज़मीने हज आज किसी वजह से अपने टीके नहीं लगवा पाएं हैं वह सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोठी गेट सरकारी अस्पताल में अपना कवर नम्बर और फोटो लाकर लगवा सकते हैं। इस अवसर पर हाजी मुहम्मद इस्माइल, पूर्व हज अधिकारी फज़लुर्रहमान, मौलाना मुहम्मद अस‌अद कासमी, डॉक्टर अकील मलिक और मुहम्मद रिज़वान का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट- अवनीश पाल, हापुड़


Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story