×

Barabanki: मंदिर परिसर में बुजुर्ग ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Barabanki: मृतक ओमप्रकाश मंदिर के परिसर में ही एक छप्पर के बंगले में रहता था। आज रात उसका शव उसी छप्पर के बंगले में फांसी के फंदे से लटकता मिला।

Sarfaraz Warsi
Published on: 9 Jan 2025 12:59 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: जिले में कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के अमरा कटेहरा देवी मंदिर के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर में सफाई करने वाले 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओमप्रकाश सोनी पुत्र रामप्रकाश सोनी के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से मंदिर परिसर में रहकर सफाई का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश मंदिर के परिसर में ही एक छप्पर के बंगले में रहता था। आज रात उसका शव उसी छप्पर के बंगले में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को हर इसके बाद पुजारी ने पूरे मामले की जानकारी बदोसरांय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, और उपनिरीक्षक सालिक राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश का व्यवहार सामान्य था और वह मंदिर में नियमित रूप से सफाई का काम करता था। घटना के पीछे के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story