TRENDING TAGS :
भारत-पाकिस्तान मैच: बाराबंकी के मदरसे में छात्रों ने तिरंगा लहराकर भारत की जीत की मांगी दुआ
Barabanki News: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बाराबंकी के मदरसे में दिखा जोश। छात्रों ने तिरंगा लहराकर भारत की जीत के लिए की दुआ।
Barabanki News
Barabanki News: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार पूरे हिंदुस्तान में बेताबी से किया जा रहा है। आज रात एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हर जगह लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चाहे वह चाय की दुकान हो खेल के मैदान हों या फिर सोशल मीडिया। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि आज का मुकाबला सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून और जज़्बात का भी प्रतीक है।
मैच को लेकर उत्साह का यही माहौल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी नजर आया। जिले के रसौली कस्बे स्थित मदरसा मदीनतुल उलूम के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत की जीत के लिए दुआ मांगी। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े छात्र तक भारत की सफलता के लिए प्रार्थना करते नजर आए।मदरसे के शिक्षक मुफ़्ती राशिद कासमी ने बताया कि बच्चों में सुबह से ही खुशी और जोश का माहौल है। उन्होंने कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला केवल खेल नहीं बल्कि हमारे दिलों से जुड़ा मामला है। हमारे बच्चे तिरंगा लेकर भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं।
मुफ़्ती राशिद कासमी ने इस मौके पर देश की सुरक्षा और शांति को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में पूर्व में हुए आतंकी हमले दुखद हैं, लेकिन अल्लाह तआला का शुक्र है कि भारत ने हर मुश्किल घड़ी में जीत हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर युद्ध का, अल्लाह ने हमेशा हमें कामयाबी दी है। हमारी यही दुआ है कि भारत इसी तरह आगे बढ़ता रहे और हर क्षेत्र में फतेह हासिल करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!