Barabanki News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'कांग्रेस सत्ता के लिए संस्थाएं बदनाम कर रही'

Barabanki News: ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को निराधार बताया, कहा- कांग्रेस सत्ता के लिए संस्थाओं को बदनाम कर रही है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 Sept 2025 4:14 PM IST
Deputy CM Brajesh Pathak says
X

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'कांग्रेस सत्ता के लिए संस्थाएं बदनाम कर रही' (Photo- Newstrack)

Barabanki News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग टारगेट करके दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के वोट काट रहा है। राहुल गांधी का दावा है कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और वह संविधान की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है। मैं सबूतों के साथ अपनी बात रख रहा हूं। यह कोई हाइड्रोजन बम नहीं है।


इसी बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह डी-रेल हो चुके हैं सत्ता की भूख उन्हें सोने नहीं दे रही है। संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल सवाल उठाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत रही है। जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम और चुनाव आयोग की तारीफ करते हैं और जब हारते हैं तो इन्हीं संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देते हैं।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि जनता इस तरह की बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी और समय आने पर बिहार सहित पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के पास सिर्फ कोरी जानकारी है, कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं।


ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की घटनाएं होती थीं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब पूरे देश में कानून का राज स्थापित हुआ है और चुनाव आयोग की सख्त मॉनिटरिंग से कोई भी फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकता। अंत में डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी जी के सारे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!