×

Barabanki News: भेड़िए के दहशत से बच्चों ने छोड़ा स्कूल

Barabanki News: देर रात ग्रामीणों ने भेड़िये का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 5 Sept 2024 11:57 AM IST
Barabanki News ( Pic- Social- Media)
X

Barabanki News ( Pic- Social- Media)

Barabanki News: भेड़िए का दहशत केवल यूपी के बहराइच में ही नहीं है बल्कि कई जिलों में लोगों में भेड़िए को लेकर डर है। बाराबंकी में तो भेड़िए के डर से गांव के बच्चों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। यहां भेड़िए के हमले के बाद से आस पास के कई गांवों मे दहशत का महौल है।

बता दें कि दो दिन पहले भेड़िए ने बकरियों को निशाना बनाया था। वहीं बचाने गईं बच्ची व एक युवक पर भी भेड़िए ने हमला कर दिया था। वहीं वन विभाग अपनी नकामी को छिपाने के लिए भेड़िए को शियार बता रहा है। यही नहीं वन विभाग के अधिकारी पीड़त परिवार पर भेड़िये को शियार कहने का दवाब बना रहे हैं।

वहीं देर रात ग्रामीणों ने भेड़िये का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के गोछौरा सहित आसपास गांव का मामला है। जहां के ग्रामीण पुलिस और प्रशासन से भेड़िए के संभावित हमले से बचाने की गुहार लगा रहे हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story