×

Barabanki News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान, 25 जून के काले अध्याय को जन-जन तक पहंचाएगी भाजपा, सपा का दलितों से कोई लेना-देना नहीं

Barabanki News: डिप्टी सीएम ने कहा कि 50 साल बाद आज आपातकाल को याद करना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि यह इतिहास की एक घटना मात्र नहीं बल्कि कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण भी है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 Jun 2025 8:07 PM IST
Deputy CM Brijesh Pathak
X

Deputy CM Brijesh Pathak   (photo: social media )

Barabanki News: आपातकाल के 50 वर्ष को काला दिवस के रूप में मना रही भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि आपातकाल गांधी परिवार की उस सोच का परिचायक था जिसमें स्पष्ट हो गया था कि उनके लिए पार्टी और सत्ता परिवार के लिए होती है। देश और संविधान के लिए नहीं। आज कांग्रेस में चेहरे बदल गए हैं लेकिन तानाशाही की प्रवृत्ति और सत्ता का लोभ जस का तस है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि 50 साल बाद आज आपातकाल को याद करना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि यह इतिहास की एक घटना मात्र नहीं बल्कि कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण भी है। कांग्रेस के कुकृत्यों की जानकारी लगातार युवा पीढ़ी को देने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने तय किया है कि हम जन जन को 25 जून के काले अध्याय को बताने का काम करेंगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों को उजागर करते हुए उन्होंने जो जनविरोधी कृत्य किये उन्हें जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिससे कांग्रेस पार्टी की सच्चाई सामने आ सके।

समाजवादी पार्टी का दलितों और पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं

वहीं इटावा में कथावाचक की पिटाई मामले में सपा के आरोपों पर भी डिप्टी सीएम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में समाजवादी पार्टी का दलितों और पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं है। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की नीतियों को अगर हम देखेंगे कि इन लोगों ने हमेशा दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को छीना है। समाजवादी पार्टी ने ही प्रमोशन इन रिजर्वेशन का विरोध देश की संसद में किया था। इसके अलावा वोमेन रिजर्वेशन का जब बिल आया तो इसी समाजवादी पार्टी के सांसदों ने उस बिल को संसद में फाड़ डालने का काम किया था। उन्होंने कहा कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में रही है, इनके गुंडों ने दलित समाज पर अच्याचार किया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story