Barabanki News: आग की लपटों में घिरी पिकअप, सड़क पर देर रात मचा कोहराम

Barabanki News: चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में चालक ने खुद को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जानकारी।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 May 2025 10:04 PM IST (Updated on: 17 May 2025 10:06 PM IST)
Barabanki News: आग की लपटों में घिरी पिकअप, सड़क पर देर रात मचा कोहराम
X

आग की लपटों में घिरी पिकअप  (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां शनिवार की देर रात एक पिकअप में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ और चंद मिनट में पिकअप आग का गोला बन गई। चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में चालक ने खुद को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी जानकारी।

मौके पर सबसे पहले पहुंची स्थानीय फतेहपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और फतेहपुर पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद वहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी।घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के पास की है। पिकअप चालक सोनू जो बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का रहने वाला है, वह पिकअप लेकर बाराबंकी की ओर जा रहा था तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों को काफी देर तक दहशत में डाले रखा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story