Barabanki News: बाराबंकी के हिमांशु राजन की फिल्म रेड 2 से बॉलीवुड में एंट्री, रितेश देशमुख के साथ निभाया अहम रोल

Barabanki News: हिमांशु ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की सलाह पर उन्होंने अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम जोड़कर ‘हिमांशु राजन’ किया। अभिनय क्षेत्र में आने से पहले वह गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार और टीवी-फिल्म निर्देशक तरुण माथुर से अभिनय की ट्रेनिंग ले चुके हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 May 2025 4:45 PM IST
Himanshu Rajan of Barabanki made his Bollywood entry with Red 2, played an important role with Ritesh Deshmukh
X

बाराबंकी के हिमांशु राजन ने फिल्म रेड 2 से बॉलीवुड में ली एंट्री, रितेश देशमुख के साथ निभाया अहम रोल (Photo- Social Media)

Barabanki News: छोटे शहरों से बड़े सपने देखने वालों के लिए एक नई मिसाल बने हैं बाराबंकी निवासी हिमांशु राजन। हाल ही में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर फिल्म रेड 2 में उन्होंने रितेश देशमुख के राइट हैंड का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हिमांशु की मौजूदगी दर्शकों का ध्यान खींच रही है।


हिमांशु ने जीआईसी बाराबंकी से 12वीं तक की पढ़ाई की

बाराबंकी में गायत्री मंदिर के पास स्थित कॉलोनी में रहने वाले हिमांशु ने जीआईसी बाराबंकी से 12वीं तक की पढ़ाई की। करीब ढाई साल पहले अभिनय की शुरुआत करने वाले हिमांशु ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की एक कार्यशाला से अभिनय की बारीकियां सीखीं, जिसके बाद उन्होंने अब तक 26 लघु फिल्मों और 3 वेब सीरीज में काम किया है।


लखनऊ और दिल्ली में आयोजित ऑडिशन में नियमित भाग लेने वाले हिमांशु को पहली बार पहचान मिली वेब सीरीज तत्काल से, जिसमें उन्होंने एक छोटा किरदार निभाया। इसके बाद जल्द ही रिलीज होने जा रही वेब सीरीज पति पत्नी और कांड में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई।


हिमांशु के करियर को मिली नई दिशा

हिमांशु ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की सलाह पर उन्होंने अपने नाम के आगे अपने पिता का नाम जोड़कर ‘हिमांशु राजन’ किया। अभिनय क्षेत्र में आने से पहले वह गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार और टीवी-फिल्म निर्देशक तरुण माथुर से अभिनय की ट्रेनिंग ले चुके हैं। फिल्म रेड 2 की शूटिंग के दौरान हिमांशु को अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक राजकुमार गुप्ता के साथ काम करने का मौका मिला। हिमांशु का मानना है कि इस अनुभव ने उनके करियर को नई दिशा दी है।


योगी जी की सरकार में मिला हिंदी फिल्मों को प्रोत्साहन

शनिवार को बाराबंकी शहर में हिमांशु ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में हिमांशु राजन ने कहा कि बाराबंकी जैसे छोटे शहरों में खास तौर पर अभिनय से जुड़ी बड़ी सुविधाएं नहीं हैं, ऐसे में यहां से बॉलीवुड तक पहुंचना किसी सपने से कम नहीं है। हालांकि अब लखनऊ में तमाम ऑडिशन होते रहते हैं। जब से योगी जी की सरकार आई है, तब से हिंदी फिल्मों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे स्थानीय कलाकारों को भी मौके मिलने लगे हैं। मैंने भी यहीं ऑडिशन दिया और धीरे-धीरे उसी रास्ते से आगे बढ़ता गया। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मैं अजय देवगन, रितेश देशमुख और निर्देशक राजकुमार गुप्ता जैसे दिग्गजों के साथ आपके बीच का बंदा वहां काम करने का अवसर पा सका।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story