Barabanki News: आईपीएस अर्पित ने संभाली बाराबंकी की कमान, अपराधियों की कमर तोड़ने को बताई पहली प्राथमिकता

Barabanki News : 2017 बैच के आईपीएस और बागपत जिले के पुलिस अधीक्षक रहे चुके अर्पित विजयवर्गीय ने अब बाराबंकी की कमान बतौर पुलिस अधीक्षक संभाल ली है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 April 2025 2:56 PM IST
Barabanki News: आईपीएस अर्पित ने संभाली बाराबंकी की कमान, अपराधियों की कमर तोड़ने को बताई पहली प्राथमिकता
X

आईपीएस अर्पित ने संभाली बाराबंकी की कमान, अपराधियों की कमर तोड़ने को बताई पहली प्राथमिकता (Social media)

Barabanki News: 2017 बैच के आईपीएस और बागपत जिले के पुलिस अधीक्षक रहे चुके अर्पित विजयवर्गीय ने अब बाराबंकी की कमान बतौर पुलिस अधीक्षक संभाल ली है। दो जिलों में अपनी कार्यशैली से अलग पहचान बनाने वाले आईपीएस अर्पित ने अपराधियों की कमर तोड़ने को पहली प्राथमिकता बताया है।

कौन है एसपी अर्पित

बागपत के एसपी रह चुके अर्पित विजयवर्गीय राजस्थान के कोटा जिले में पले-बढ़े। अर्पित विजयवर्गीय ने इंजीनियर बनने का सपना देखा। कोटा में स्कूली शिक्षा पूरी कर उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली। वहीं पढ़ाई के दौरान सीनियर्स को सिविल सर्विसेज की तैयारी करते देख उनका रुझान भी उस ओर हो गया। इंजीनियरिंग के बाद उन्हें बैंक में 8 लाख के पैकेज पर नौकरी मिल गई, लेकिन उन्होंने सिविल सेवा का सपना नहीं छोड़ा। पहले तीन प्रयासों में वे इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाए, पर चौथे प्रयास में सफलता मिली और 2017 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस बने। ट्रेनिंग के बाद अर्पित ने बरेली और सहारनपुर में सेवाएं दीं, इसके बाद मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी के पद पर काम किया। आईएएस अर्पित विजयवर्गीय 12 मार्च 2023 को बागपत जिले के पुलिस अधीक्षक बने। अब उन्हें बाराबंकी का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

शहर को जाम से मुक्त बनाने की होगी

आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले में कानून के साथ अमन चैन का माहौल कायम रखने के साथ शहर को जाम से मुक्त बनाने की होगी। इसके साथ ही शासन की प्राथमिकताओं के साथ माफियाओं पर कार्रवाई व महिला अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने का काम भी होगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story