TRENDING TAGS :
Barabanki: नोएडा की कंपनी में साथ काम करते हुआ प्यार, अगले महीने होनी थी शादी, हादसे में चली गई दोनों की जान
Barabanki: जिला मैनपुरी में रहने वाले आलोक कुमार का विवाह अंबेडकरनगर जिले की निवासी संध्या के साथ तय था। दोनों नोएडा की एक कंपनी में एक साथ काम करते थे।
barabanki news
Barabanki News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बाइक पलटने से बाइक सवार पास से गुजर रही डीसीएम के नीचे आ गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक और उसकी मंगेतर की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल साली को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। दोनों मृतक एक साथ नोएडा की कंपनी में काम करते थे। वहीं दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और साथ रहने लगे। अगले महीने दोनों की शादी होनी थी।
जिला मैनपुरी में रहने वाले आलोक कुमार का विवाह अंबेडकरनगर जिले की निवासी संध्या के साथ तय था। दोनों नोएडा की एक कंपनी में एक साथ काम करते थे। वहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा और साथ रहने लगे। दोनों की शादी तय हो गई। पिछले महीने की दोनों की इंगेजमेंट हुई थी। अगले महीने मई में दोनों की शादी भी होनी थी। मृतका की छोटी बहन भी नोएडा में ही किसी काम से गई थी।
आलोक कुमार अपनी मंगेतर संध्या और साली काजल को बाइक से लेकर अंबेडकर जा रहे थे। तभी लोनीकटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 20 पर आलोक ने आगे जा रही डीसीएम गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और मोटरसाइकिल पर बैठे तीनों लोग डीसीएम के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एक्सप्रेस वे की राहत एवं बचाव टीम ने तीनों घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया।
जहां पर आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायल काजल को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना लोनीकटरा पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतकों के परिजनों ने बताया कि अगले महीने दोनों की शादी होनी थी। लेकिन उससे पहले दोनों ऐसे हादसे का शिकार हो गये। परिजनों ने बताया कि दोनों नोएडा में साथ रहकर ही काम करते थे। वहीं दोनों की जान पहचान हुई थी।