Barabanki News: डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी

Barabanki News: बाराबंकी ज़िले के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 15 April 2025 2:47 PM IST
Barabanki News
X

डीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी (social media)

Barabanki News: बाराबंकी ज़िले के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माने जाने वाले जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय के आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें साफ तौर पर कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इस मेल के सामने आते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसे एक बड़ी साजिश के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया।

चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही

धमकी की सूचना मिलते ही बाराबंकी पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स, बम स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जिलाधिकारी कार्यालय को चारों तरफ से घेर लिया गया है और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने डीएम ऑफिस के सामने बने अधिवक्ता चेंबर तक को खंगाल डाला है।

हर संदिग्ध चीज़ की जांच की जा रही है। जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।धमकी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि धमकी महज़ शरारत है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story