×

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश से तबाही, 8 की मौत, 37 जिलों में अलर्ट जारी

Barabanki News: बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़, दीवारें और टिन शेड गिर गए। इस भयावह मौसम के कारण अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 April 2025 3:42 PM
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश से तबाही, 8 की मौत, 37 जिलों में अलर्ट जारी
X

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने रुख बदल लिया। गुरुवार देर शाम कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने दस्तक दी। इस अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया और कई स्थानों पर जानमाल का नुकसान भी हुआ। 37 जिलों में अलर्ट जारी। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर पेड़ गिरने से 16 किलोमीटर लंबा जाम, हादसों में 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत।

वहीं, बाराबंकी में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़, दीवारें और टिन शेड गिर गए। इस भयावह मौसम के कारण अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पहली घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोरड़ी गांव स्थित बाबा बिहारी दास स्मारक विद्यालय परिसर में हुआ। जहां गांव के निवासी विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और दूसरा बेटा ध्रुव (6) खेत में सिंचाई करने गए थे। आंधी चलने पर तीनों लोग भागकर स्कूल परिसर में टिन शेड के नीचे खड़े हो गए। तभी आंधी पानी के चलते टिन शेड गिर गया। मौके पर चीख पुकार सुनकर गांव लोग घटनास्थल की तरफ भागे। जब तक ग्रामीण उन लोगों को निकाल पाते तब तक फूलमती और ध्रुव की मौत हो चुकी थी। घायल राहुल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।


वहीं दूसरी घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के कचार मजरे हकामी गांव में आंधी तूफान से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गांव निवासी साइकिल चला रहे शिवम कुमार (13) पुत्र राजीव यादव व यहीं पर बकरी चरा रहे भाई-बहन ज्योति (12) पुत्री मुन्नालाल व सौरभ कुमार (9) आंधी तूफान के आने पर गांव के ही धर्मराज के खाली और जर्जर पड़े मुर्गी फार्म के अंदर जान बचाकर भागकर पहुंच गए। मगर तेज आंधी तूफान के झोंके से मुर्गी फार्म का टीनशेड दीवार समेत उनके ऊपर ढह गया। इसकी चपेट में तीनों आकर घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बनीकोड़र ले जाया गया जिसमें शिवम और ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया। घायल सौरभ को रेफर किया गया है।

जबकि तीसरी घटना सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में हुई। जहां रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप फतेहउल्लापुर निवासी सिताबा पत्नी मैकू लाल, जो कि पेरी मजरे मौलाबाद में अपनी बहन के यहां आई थी। उसकी दीवार व पेड़ गिरने से मौत हो गई।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story