बरेली में बवालः भाजपाई- पुलिस आमने-सामने, कार्यकर्ताओ ने किया रोड जाम

बरेली के सुभाषनगर थाना की चौकी पर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप पर बीजेपी और पुलिस आमने सामने आ गई, बीजेपी के मेयर, विधायक और कार्यकर्ताओ ने रोड जाम कर दी वही पुलिस जाम खुलवाने को मश्कत करती नजर आयी ।

Monika
Published on: 1 April 2021 10:12 PM IST
बरेली में बवालः भाजपाई- पुलिस आमने-सामने, कार्यकर्ताओ ने किया रोड जाम
X

कार्यकर्ताओ ने किया रोड जाम (फाइल फोटो )

बरेली: बरेली के सुभाषनगर थाना की चौकी पर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप पर बीजेपी और पुलिस आमने सामने आ गई, बीजेपी के मेयर, विधायक और कार्यकर्ताओ ने रोड जाम कर दी वही पुलिस जाम खुलवाने को मश्कत करती नजर आयी ।एसएसपी ने चार पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया है। पर बीजेपी कार्यकर्ता निलंवन और एफआईआर की मांग पर अड़े हुए है।

बदायू मार्ग पर लगाया जाम

जाम का ये नजारा बरेली के करगैना चौकी के पास का है जहाँ पुलिस और आरएसएस बीजेपी नेताओं के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ता की पिटाई के आरोप में खुद की सरकार में पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है ।और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है ,दरअसल एक कार्यकर्ता ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट और फर्जी 151 में चालान करने का आरोप लगाया है।

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना पुलिस चौकी का मामला

जैसे ही ये मामला आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेताओ की जानकारी में आया तो चुनावी मौसम में मामला गर्म हो गया और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए उन्होंने मथुरा बरेली हाईवे जाम कर दिया। बरेली के मेयर और विधयाक और कार्यकर्ता ने सड़क पर बैठ कर नारेबाजी की,इस दौरान कभी पुलिस टकराव तो कभी मनमनोवल में लगी रही ,बीजेपी नेता आरोप पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की मांग कर रहे थे।

वही बीजेपी नेताओं की मांग पर एसएसपी ने मामले को संभालने के लिए आरोपी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच एसपी सिटी को दे दी है।

रिपोर्ट- देश दीपक गंगवार

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!