Bareilly News: खेत में लगी आग से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के पहुंचा बुजुर्ग गांव के जंगल में रविवार को खेत में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आकर लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 21 April 2025 11:09 AM IST
Bareilly News
X

खेत में लगी आग से 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू (social media)

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के पहुंचा बुजुर्ग गांव के जंगल में रविवार को खेत में अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हो गया। आग की चपेट में आकर लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और किसानों में हड़कंप का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सानू पुत्र मुखिया निवासी गुलड़िया के खेत में यह आग दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच लगी। खेत में लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी, जिसमें से 40 बीघा पूरी तरह जल गई।

माचिस फेंकी जिससे सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली

बताया गया कि सानू का खेत चुन्नीलाल दुवाहर मिलक रामपुर किसान बटाई पर जोत रहा था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका है कि किसी ने लापरवाही से जलती बीड़ी या माचिस फेंक दी होगी जिससे सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली।जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना गांव वालों को मिली, लोग बाल्टी और पाइप लेकर मौके पर दौड़े, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी।

पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं

चुन्नीलाल ने बताया कि इस साल फसल अच्छी हुई थी और उसे उम्मीद थी कि मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। थाना मीरगंज पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंच चुके हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।आग लगने के बाद पीड़ित किसान का बुरा हाल है उसे यह उम्मीद नहीं थी कि खड़ी फसल पर आग लग जायेगी अब उसे सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजे से ही उम्मीद है ।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story