TRENDING TAGS :
Bareily News : मस्जिदों के पास इजरायल विरोधी पोस्टर से मचा बवाल ,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Action Against Boycott Israel Banners: सार्वजनिक स्थानों और मस्जिदों पर लगे इज़राइल विरोधी पोस्टर पर बरेली पुलिस एक्शन में आ गयी है जिसमे उसने तुरंत पोस्टरों को हटाया और ग्यारह नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Action Against Boycott Israel Banners (Image Credit-Social Media)
Action Against Boycott Israel Banners: बरेली थाना आंवला क्षेत्र के कस्बा में मंगलवार उसे समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया और स्थानीय सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे की मस्जिद घर और सार्वजनिक स्थलों पर इजरायल विरोधी और भड़काऊ सामग्री से भरे पोस्ट चस्पा किए गए हैं। इसमें भारत की विदेश नीति पर प्रतिकार करते हुए देश भड़काऊ बयान लिखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत लगे पोस्टरों को हटाया और ग्यारह नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है ।
सार्वजनिक स्थानों और मस्जिदों पर लगे इज़राइल विरोधी पोस्टर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जो इसराइली प्रोजेक्ट का बहिष्कार नहीं करेगा वह गाजा के मासूम बच्चों का कातिल होगा जैसे शब्दों से सजे इन पोस्ट ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दे डाली इस बारे में आंवला थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ड्यूटी पर तैनात दरोगा सचिन कुमार हेड कांस्टेबल महेश कुमार व कांस्टेबल बृजेश कुमार ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से आपत्तिजनक पोस्टों को तत्काल हटवाया है।
पुलिस ने जांच और सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों के आधार पर पोस्ट चस्पा करने वाले तहसीन पुत्र तालिब अंसारी,हारुन पुत्र मेहदी हसन, हसन पुत्र यूनुस, साकिब पुत्र नासिर अंसारी, आकिब पुत्र कदीर अंसारी, जोएब पुत्र जाकिर अंसारी, अरमान पुत्र अब्दुल, रिजवान पुत्र अफजल जावेद पुत्र कबीर अहमद समेत कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए,295 ए 505(2) 120 बी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सूत्रों के मुताबिक यह सोची समझी साजिश भी हो सकती है जिसको लेकर जांच की जा रही है।