Bareilly News: होटल में हो रहा था अश्लील डांस ,पुलिस ने मारा छापा, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly News: बरेली के एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर उसके अंदर अश्लील गानों पर डांस करते युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है।

Sunny Goswami
Published on: 22 April 2025 6:53 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image Credit-Social Media)

बरेली - आजकल होटल में अश्लील डांस की पार्टी होना एक आम बात हो गई है जिसमे युवक और युवतियां नशे की हालत में अश्लील गानों पर डांस करते नजर आते रहते गई ।बरेली में भी पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर उसके अंदर अश्लील गानों पर डांस करते युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से होटल मालिकों मे हड़कंप मचा हुआ है ।

देवरनिया थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात पुलिस ने छापामार की अश्लीलता का भंडाफोड़ किया मौके पर डीजे की तेज आवाज में अश्लील गाने बज रहे थे और युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में डांस कर रहे थे पुलिस ने रेस्टोरेंट में से कई युवक और युवतियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है ।

छापेमारी देवरनिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के अनुसार रेस्टोरेंट में गुप चुप तरीके से रात में अश्लील पार्टियों का आयोजन किया जाता था ।पुलिस मुखबिर से मिली सूचना पर होटल पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था।पुलिस को देख रेस्टोरेंट का मालिक और मैनेजर मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार सभी दे रही है। बरेली पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से जानकारी दी है थाना देवरनिया पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है ।इस मामले में पुलिस रेस्टोरेंट के संचालक लाइसेंस और अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रही है प्रशासनिक स्तर की पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story